Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अगर आपको टाइफाइड बुखार से पाना है छुटकारा, तो करें इन उपायों को

अगर आपको टाइफाइड बुखार से पाना है छुटकारा, तो करें इन उपायों को

नई दिल्ली: टाइफाइड बुखार होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. टाइफाइड बुखार दूषित पानी और खाने के कारण होता है. टाइफाइड बुखार की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है. कुछ घरेलू उपाय इससे राहत दिलाने में सहायता करते हैं. आज के समय में अधिकतर लोग टाइफाइड बुखार के […]

Advertisement
typhoid fever
  • May 15, 2024 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: टाइफाइड बुखार होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. टाइफाइड बुखार दूषित पानी और खाने के कारण होता है. टाइफाइड बुखार की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है. कुछ घरेलू उपाय इससे राहत दिलाने में सहायता करते हैं. आज के समय में अधिकतर लोग टाइफाइड बुखार के शिकार हो रहे हैं. टाइफाइड बुखार सबसे अधिक परेशान करने वाले बुखारों में से एक माना जाता है.

Typhoid Fever Treatment in Hindi typhoid fever ka gharelu ilaj Typhoid  Fever symptoms | Typhoid Fever Treatment: टाइफाइड बुखार को दूर करने में  कारगर हैं ये जबरदस्त घरेलू उपाय, मिलेगी राहत |

टाइफाइड बुखार के कारण संक्रमित व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. टाइफाइड बुखार में पाचन तंत्र और खून के प्रवाह में साल्मोनेला टाइफी नाम के बैक्टीरिया हो जाता है जो कि दूषित पानी और खाने के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश हो जाता है. इसी वजह से बुखार बहुत तेज होता है जिससे शरीर का तापमान 104 डिग्री तक चला जाता है. ऐसे में टाइफाइड के मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहिए. तो आइए जानते हैं प्राकृतिक उपचार के बारे में…

also read

Alert : सरकार ने 1000 ठगों की स्काइप आईडी की ब्लॉक,जानें मामला

लहसुन

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए लहसुन का सेवन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. लहसुन में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो टाइफाइड बुखार से राहत दिलाने में सहायता करते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप लहसुन को घी में फ्राई करके सेवन करें.

लौंग

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए लौंग का सेवन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है, इसलिए टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए 10 कप पानी में 8-9 लौंग डालकर उबाल लें और जब पानी आधा हो जाए तो इसका सेवन दिनभर करें.

तुलसी

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए तुलसी का सेवन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है, क्योंकि क्योंकि तुलसी में कई सारे पोषक तत्व होते है जो टाइफाइड बुखार से राहत दिलाने में सहायता करते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए पानी में थोड़ी तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें फिर इस पानी को दिन में 3-4 बार पिएं.

also read

Cannes Film Festival 2024 में मेरिल स्ट्रीप ने बिखेरा अपना जलवा

Advertisement