Love Marriage के लिए घर वालों को चाहते हैं मनाना, तो अपनाएं ये तरीके

Love Marriage Tips: किसी रिश्ते में जितना आसान प्यार करना होता है, उतना ही मुश्किल उसे आखिर तक निभाना यानी कि उससे शादी करना होता है. इतना ही नहीं आज भी देश के कई परिवारों में लव मैरिज करना आसान नहीं होता. कई बार जाति-धर्म जैसी चीजें प्यार और शादी के बीच में रुकावट का […]

Advertisement
Love Marriage के लिए घर वालों को चाहते हैं मनाना, तो अपनाएं ये तरीके

Amisha Singh

  • August 18, 2022 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Love Marriage Tips: किसी रिश्ते में जितना आसान प्यार करना होता है, उतना ही मुश्किल उसे आखिर तक निभाना यानी कि उससे शादी करना होता है. इतना ही नहीं आज भी देश के कई परिवारों में लव मैरिज करना आसान नहीं होता. कई बार जाति-धर्म जैसी चीजें प्यार और शादी के बीच में रुकावट का कारण बनती हैं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उन्हें लव मैरिज के लिए मनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं:

 

करीबी भाई-बहन की लें मदद

आपकी फैमिली में कोई न कोई सदस्य ऐसा होता ही है, जो आपके बेहद करीब होता है. ऐसे में आप अपने करीबी भाई-बहन से अपने रिश्ते को न छिपाएं. आप अपनी फैमिली को अपने प्रेमी या प्रेमिका के बारे में बताने के लिए अपने बड़े भाई-बहन का सहारा ले सकते हैं.

सही वक्त का करें इंतजार

आप अपनी शादी की बात के लिए सही वक्त का इंतजार करें. जल्दबाजी करने से आपका काम खराब हो सकता है. जब आपके घर में सब बहुत खुश हों, उस वक्त आप पेरेंट्स को लव मैरिज करने की बात कह सकते हैं.

घर में बनाएं माहौल

अगर आप किसी से लव मैरिज करना चाहते हैं, इसके लिए आप फैमिली के सामने अपनी गर्लफ्रेंड की अच्छी आदतों का जिक्र कर सकते हैं. इससे आपकी लवर की आपके परिवार के आगे अच्छी इमेज बनती है. इसके लिए आप समय-समय पर उसकी तारीफ कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement