बेटी का रखेंगे ये नाम तो मेहरबान होंगी लक्ष्मी, घर में होगी धनवर्षा

Baby Names: आज कल पेरेंट्स बच्चों का अलग-अलग तरीके से नाम चुनते हैं। पहले के ज़माने में एक ही तरह के नाम चलते थे। घर में बच्चों के नाम मिलते-जुलते रखे जाते थे तो अब वहीं नाम रखने के अलग ट्रेंड्स शुरू हो चुके हैं। आप भी अपने बच्चों के लिए नए ट्रेंड का प्यारा […]

Advertisement
बेटी का रखेंगे ये नाम तो मेहरबान होंगी लक्ष्मी, घर में होगी धनवर्षा

Vaibhav Mishra

  • April 9, 2024 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Baby Names: आज कल पेरेंट्स बच्चों का अलग-अलग तरीके से नाम चुनते हैं। पहले के ज़माने में एक ही तरह के नाम चलते थे। घर में बच्चों के नाम मिलते-जुलते रखे जाते थे तो अब वहीं नाम रखने के अलग ट्रेंड्स शुरू हो चुके हैं। आप भी अपने बच्चों के लिए नए ट्रेंड का प्यारा सा नाम चुन सकते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे नाम सजेस्ट कर रहे हैं, जिनकी शुरुआत ‘श्री’ से होती है।

 

हिंदू धर्म में श्री मां लक्ष्मी को कहते हैं। आप अपने बच्चों का नाम मां लक्ष्मी के नाम से शुरू होने वाले किसी नेम पर रख सकती हैं। चलिए जानते हैं श्री से शुरू होने वाले कुछ यूनिक और ट्रेंडी नामों के बारे में-

श्रीनिधि या श्रीनीति – आप इस नाम को दो तरह से रख सकते हैं एक श्रीनिधि और एक श्रीनीति। श्रीनिधि का मतलब होता है समृद्धि का खजाना। ये दोनों ही मां लक्ष्मी के नाम हैं।

सृष्टि और श्रीहर्षिणी- आप अपनी बेटी का नाम सृष्टि या श्रीहर्षिणी रख सकते हैं। सृष्टि का अर्थ होता है संसार या प्रकृति या ब्रह्मांड। वहीं श्रीहर्षिणी का अर्थ हुआ हमेशा खुश रहने वाली।

श्रीनिका और श्रीनिका– भी माता लक्ष्मी का नाम है। भगवान विष्‍णु के ह्रदय में मौजूद कमल के फूल को श्रीनिका कहते हैं। इसके अलावा आप अपनी बेटी का नाम श्रिया भी रख सकते हैं। श्रिया का अर्थ हुआ सर्वश्रेष्‍ठ या
सुंदर।

 

श्रीवत्‍स और श्रीनिशा- श्री से शुरू होने वाले नामों की लिस्‍ट में श्रीवत्‍स और श्रीनिशा भी खूबसूरत नाम हैं। । श्रीवत्‍स का मतलब होता है श्री के प्रिय। वहीं श्रीनिशा का अर्थ होता है सुंदर।

 

श्रीविद्या और श्रीकन्‍या- आप अपनी बेटी का नाम श्रीविद्या और श्रीकन्‍या भी रख सकते हैं, क्योंकि ये दोनों नाम भी बहुत प्यार हैं। श्रीविद्या का अर्थ होता है ज्ञान और धन की देवी। वहीं श्रीकन्‍या का मतलब होता है मां लक्ष्‍मी की पुत्री।

 

 

 

 

 

Advertisement