पार्टनर से चल रही है अनबन तो यूज करें ये टिप्स, जरूर हो जाएगा पैचअप

किसी भी रिश्ते में वक्त के साथ लड़ाई-झगड़े बढने लग जाते है. छोटी-छोटी बात पर मनमुटाव हो जाता है. यहीं मनमुटाव आपके पार्टनर की नाराजगी का कारण बन जाता है. जिसकी वजह से आपका रिश्ता खतरे में पड़ जाता है. अगर आपका पार्टनर भी नाराज है, तो अपने पार्टनर को ज्यादा देर तक के लिए नाराज ना होने दें. इन आसान टिप्स से अपने पार्टनर के चेहरे पर लाए हंसी और उनकी नाराजगी को करें छूमंतर.

Advertisement
पार्टनर से चल रही है अनबन तो यूज करें ये टिप्स, जरूर हो जाएगा पैचअप

Aanchal Pandey

  • December 4, 2017 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: किसी भी रिलेशनशिप में झगड़ा होना आम बात है. हर रिश्ते में कभी न कभी मनमुटाव होता है. जिसके कारण आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाता है. आपको उनका नाराज होना पसंद नहीं आता है. अगर आपने अपने पार्टनर को नाराज कर दिया है, तो इन टिप्स से आप अपने पार्टनर की नाराजगी को करें दूर

सॉरी बोलने से न केवल पार्टनर बल्कि किसी की भी नाराजगी को कम किया जा सकता है. अगर आपकी वजह से आपका पार्टनर नाराज है, तो आप उन्हें सॉरी बोलकर गुस्सा शांत कर सकते है.
गुस्साए पार्टनर को दें उनका पसंदीदा फूल. कई बार रिश्तों में कड़वाहट बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप पार्टनर को उनका पसंदीदा फूल देंगे तो उनका गुस्सा कम होगा. ज्यादतर लोगों को लाल
गुलाब का फूल बहुत पसंद होता है. और लाल फूल देखते ही वह अपना गुस्सा भूल जाते है. आपके पार्टनर को लाल गुलाब पसंद है तो उन्हें मानने में ज्यादा दिक्कत नहीं आऐगी. साथ ही आपके रिश्तें में प्यार भी बढेगा.

नाराज पार्टनर को आपके सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, और उनकी नाराजगी आपको खल रही है. तो आप उनको स्पेशल डिनर पर लें जाए, और उनका पसंदीदा खाने का ऑडर दें.

नाराज साथी को मनाने के लिए र्सरप्राइज गिफ्ट दें, अमुमन लड़का हो या लड़की गिफ्ट हर किसी को पसंद होता है. गिफ्ट देने से लोगों की नाराजगी अक्सर कम होती है. तो नाराज पार्टनर को जल्दी से दे गिफ्ट और अपने गुस्साए प्यार को मनाए.

फैमिली गुरु: पति का चल रहा है अफेयर तो पत्नी रविवार को घर में धूनी का इस तरह करें इस्तेमाल

 

Tags

Advertisement