Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ठंडी में अगर पसीना आ रहा है तो इन गंभीर बीमारियों का है संकेत, आप नजरंदाज न करें

ठंडी में अगर पसीना आ रहा है तो इन गंभीर बीमारियों का है संकेत, आप नजरंदाज न करें

नई दिल्ली: इस बदलते मौसम में अगर आपको बिना एक्सरसाइज किए पसीना आ रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि सर्दी के इस मौसम में पसीना आना खतरनाक हो सकता है। ये कई गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। पसीना आने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। आइए […]

Advertisement
If you are sweating in cold then it is a sign of these serious diseases, do not ignore it.
  • November 9, 2024 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इस बदलते मौसम में अगर आपको बिना एक्सरसाइज किए पसीना आ रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि सर्दी के इस मौसम में पसीना आना खतरनाक हो सकता है। ये कई गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। पसीना आने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। आइए स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानते हैं कि सर्दियों में पसीना आना किन बीमारियों का संकेत हो सकता है। सर्दियों में पसीना आने का कारण शरीर में शुगर लेवल की कमी भी है।

 

सावधान रहना चाहिए

 

मनुष्य का सामान्य ग्लूकोज स्तर 1 डेसी लीटर रक्त में 70-100 ऑक्सीजन के आसपास होना चाहिए। इसकी कमी से शरीर में पसीना आने लगता है, जो शरीर में डायबिटीज कम होने का संकेत है। यह स्थिति मधुमेह रोगियों के लिए खतरनाक हो सकती है। सर्दियों में पसीना आना मोटापे के कारण हो सकता है। आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अत्यधिक मात्रा भी पसीने का एक कारण हो सकती है। ऐसे में ठंड के मौसम में बार-बार पसीना आने से सावधान रहना चाहिए।

 

हार्ट अटैक का खतरा

 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दी के इस बदलते मौसम में बिना व्यायाम किए पसीना आना निम्न रक्तचाप का संकेत हो सकता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है. इस मौसम में निम्न रक्तचाप के कारण हृदय तक रक्त ले जाने वाली धमनियों में कैल्शियम की अधिकता हो जाती है और वे अवरुद्ध होने लगती हैं।

 

धड़कन बढ़ जाती

 

इससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है और शरीर से पसीना निकलने लगता है। अगर इस मौसम में 50 साल की महिलाओं को भी पसीना आ रहा है तो यह मेनोपॉज का संकेत हो सकता है। सर्दियों के मौसम में अत्यधिक पसीना आना हार्मोनल गतिविधियों के कारण होता है। समस्या को नजरअंदाज करके भी ऐसा न करें।

 

ये भी पढ़ें: शराब पीने के बाद क्यों लोग हो जाते है मदहोश, जाने ये कैसे हावी होता है दिमाग पर?

Advertisement