अगर आप कर रहे है माता वैष्णो देवी जाने का प्लान, तो जरूर देख ले ये टूर पैकेज

नई दिल्ली: माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित है और यह भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में गिना जाता है। वहीं अगर आप भी धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. बता दें, आईआरसीटीसी के इस पैकेज में अनेक सुविधाओं की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। आइए जानते है इस पैकेज के बारे में.

श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज, जिसे “MATA VAISHNODEVI EX DELHI” नाम दिया गया है अगस्त महीने से शुरू हो चूका है। इस पैकेज का कोड NDR01 है और इसमें 3 रात और 4 दिन की यात्रा शामिल है। यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और श्रद्धालुओं को ट्रेन के माध्यम से ले जाया जाएगा। इसके अलावा, यात्रा के दौरान कैब की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

टूर पैकेज का किराया

वहीं इस पैकेज में यात्रियों की सभी जरूरतों का ख्याल जाएगा। इतना ही नहीं इसमें यात्रियों को ठहरने के लिए होटल की सुविधा, खाने-पीने का इंतजाम और यात्रा के दौरान आवश्यक सभी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। अगर किराए की बात करें, तो अकेले यात्रा करने पर इस पैकेज का शुल्क 10,395 रुपये है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 7,855 रुपये है. वहीं जबकि तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 6,795 रुपये का किराया देना होगा। इस पैकेज के ज़रिए श्रद्धालु आराम से और बिना किसी परेशानी के माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डीजे की तेज आवाज से ब्रेन हेमरेज हुआ, फट गईं दिमाग की नसें

Tags

"Jammudelhiinkhabarirctc tour packageKatraMata Vaishno DeviMata Vaishno Devi TempleMata Vaishno Devi TourMata Vaishno Devi YatraShri Mata Vaishno Devi
विज्ञापन