September 12, 2024
  • होम
  • दरवाजे से आती है आवाज , फॉलो करें ये टिप्स

दरवाजे से आती है आवाज , फॉलो करें ये टिप्स

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 20, 2024, 10:43 pm IST

नई दिल्ली: बरसात के मौसम में दरवाजे फूल जाते हैं, जिसकी वजह से दरवाजे से आवाज आने लगता है। दरवाजे की इस आवाज से ज्यादातर लोग परेशान और चिढ़ जाते हैं। इससे बचने के लिए लोग कई तरह की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी दरवाजे की आवाज आना बंद नहीं होता। अगर आप इससे परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

क्या है कारण

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप दरवाजे से आने वाले शोर को रोक सकते हैं। दरवाजे से शोर आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि दरवाजे का ढीला होना, जोड़ों में ग्रीस न होना या दरवाजे का निचला हिस्सा फर्श से रगड़ खा रहा हो। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आसान-सा टिप्स

आप ये आसान टिप्स अपना सकते हैं। सबसे पहले दरवाजे के टिका पर थोड़ा ग्रीस लगाएं। इससे दरवाजा आसानी से खुलेगा और बंद होगा और शोर भी कम होगा। इसके अलावा अगर टिका के बोल्ट ढीले हैं, तो आप उन्हें कस सकते हैं।

डोर स्टॉप लगवाएं

दरवाजे के निचले हिस्से को चेक करें। दरवाजे के निचले हिस्से में डोर स्टॉप लगवाएं। इससे दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं होगा और आवाज कम करने में मदद मिलेगी।

दरवाजे के किनारों पर वेदर स्ट्रिप लगवाएं

आप दरवाजे के किनारों पर वेदर स्ट्रिप लगवा सकते हैं। अगर आप खुद दरवाजा ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो किसी प्रोफेशनल कारपेंटर की मदद जरूर लें। आप दरवाजे के हैंडल और लॉक की भी जांच करवा सकते हैं। अगर इनमें कोई दिक्कत है तो आप इन्हें बदलवा सकते हैं, इससे दरवाजे से आने वाली आवाज कम हो जाएगी।

नियमित जांच करें

इसके अलावा दरवाजों की नियमित जांच करते रहें। ताकि भविष्य में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इन उपायों को अपनाकर आप आसानी से दरवाजों से आने वाली आवाज को कम कर सकते हैं और अपने घर को शांत बना सकते हैं।

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन