Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • फ्रिज के दरवाजे की रबर सील हो गई ढीली तो इस आसान ट्रिक से मिनटों में होगी ठीक!

फ्रिज के दरवाजे की रबर सील हो गई ढीली तो इस आसान ट्रिक से मिनटों में होगी ठीक!

अगर आपका फ्रिज सही से ठंडा नहीं हो रहा और खाने-पीने का सामान जल्दी खराब हो रहा है, तो हो सकता है कि इसके पीछे फ्रिज के

Advertisement
फ्रिज के दरवाजे की रबर सील हो गई ढीली तो इस आसान ट्रिक से मिनटों में होगी ठीक!
  • September 21, 2024 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: अगर आपका फ्रिज सही से ठंडा नहीं हो रहा और खाने-पीने का सामान जल्दी खराब हो रहा है, तो हो सकता है कि इसके पीछे फ्रिज के दरवाजे में लगी रबर (गैस्केट) ढीली हो गई हो। इससे ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और फ्रिज की ठंडक कम हो जाती है। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है, कुछ आसान टिप्स से इसे घर पर ही सही किया जा सकता है।

कैसे पहचानें कि रबर हो गई है ढीली?

1. कागज से करें टेस्ट: फ्रिज के दरवाजे को बंद करें और उसके बीच में एक कागज डालें। अगर कागज आसानी से अंदर चला जाता है, तो इसका मतलब है कि गैस्केट ढीली हो चुकी है।

How to Replace A Refrigerator Door Gasket (DIY) | Family Handyman

अब जानते हैं इसे कैसे ठीक करें

1. रबर की सफाई करें: पहले लिक्विड सोप और पानी का घोल बना लें। फिर एक टूथब्रश की मदद से रबर को अच्छे से साफ करें। इससे रबर में जमी धूल-मिट्टी हट जाएगी।

2. रबर को सुखाएं और गर्म करें: रबर की सफाई के बाद उसे कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। अब हेयर ड्रायर की मदद से रबर को हल्का गर्म करें। गर्म होने पर रबर फिर से अपने पुराने शेप में आ जाएगी और दरवाजे से अच्छे से चिपकने लगेगी।

बस, इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और आपका फ्रिज फिर से पहले जैसा ठंडा होने लगेगा!

 

ये भी पढ़ें: लड़कियां नहीं जानती पुरुषों के Semen के अनोखे फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान!

ये भी पढ़ें: पापियों की आत्मा को निगलने वाली खौफनाक नदी, जहाँ कर्मों का मिलता है कड़ा हिसाब!

Advertisement