नई दिल्ली : कहा जाता है कि गले लगाना न केवल प्यार को बढ़ावा देता है बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं और बीमारियों को भी ठीक करता है. ऐसे में जब वेलेंटाइन वीक चल रहा है तो लोगों को हग डे का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 12 फरवरी को सभी लव कपल्स हग डे मनाते हैं. तो इस खास दिन पर अपने पार्टनर को यह खूबसूरत और रोमांटिक मैसेज, शुभकामनाएँ, कोट्स भेजना न भूलें.
एक ही तमन्ना,एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे…
सारी जिन्दगी गुजर जाए…
कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत आ गले लग जा यार…
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो…
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…
अपने दिल के भी अरमान सजा ले…
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की…
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…
आ गले लग जा मेरे यार,
दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार
मौका भी है मौसम भी.!
हुस्न तेरा बेताब भी है.!!
आ करीब सीने से लगा ले.!
गले मिल सारे गम भुला ले.!!
तुम गले मिले तो ऐसे लगा
जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे..
हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
हैपी हग डे
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे
Promise day 2021: इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को करें यह खास वादे, हमेशा बना रहेगा दोनों में प्यार
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…