Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Hug Day 2021: इस खूबसूरत शायरी के साथ अपने पार्टनर को दें प्यारी सी जादू की झप्पी

Hug Day 2021: इस खूबसूरत शायरी के साथ अपने पार्टनर को दें प्यारी सी जादू की झप्पी

Hug Day 2021: हग डे को प्रेमी जोड़े बड़ी उत्साह के साथ मनाते हैं. हग डे (Hug day) जो वैलेंटाइन वीक का एक बहुत ही खास दिन होता है. यह 12 फ़रवरी के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है. प्यार करने वालो के लिए बहुत ही खास दिन होता है

Advertisement
Hug Day 2021
  • February 11, 2021 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों हर जगह वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. जिसके पांच दिन यानी रोज डे, प्रपोज डे, चॉक्लेट डे, टेडी डे और प्रोमिस डे बीत चुके हैं. वहीं अब 12 फरवरी को हग डे मनाया जा रहा है. वैसे तो पूरा वेलेंटाइन वीक लव कपल के लिए बेहद खास रहता है लेकिन, हग डे को प्रेमी जोड़े बड़ी उत्साह के साथ मनाते हैं. हग डे (Hug day) जो वैलेंटाइन वीक का एक बहुत ही खास दिन होता है. यह 12 फ़रवरी के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है. प्यार करने वालो के लिए बहुत ही खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को गले लगाते है और उनके प्यार की झप्पी देते है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं हग डे पर खूबसूरत शायरी जो आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं.

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो

बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगालो कोई चाहत अधूरी ना रहे

तेरी बाँहों में जिंदगी
मेरी जनत हो गई,
सारी की सारी
दुनिया जैसे खूबसूरत हो गई

जब भी तू अपनी बाँहों में लेती है हमें,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसों से महक जाने दो,
ऐसा मौका नहीं आता दुबारा
आज मुझे अपने सीने से लग जाने दो

छुपा लू इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क में
की होश भी आने की इजाजत मांगे

बांहो में अपनी समा लो मुझे
अब तुम्हारी हूं तुम ही संभालो मुझे

Chocolate Day 2021 : चॉकलेट डे पर बढ़ाए रिस्तों की मिठास, अपने पार्टनर को भेजें शुभकामनाएं

Promise day 2021: इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को करें यह खास वादे, हमेशा बना रहेगा दोनों में प्यार

Tags

Advertisement