नई दिल्ली। अक्सर सर्दियों के मौसम में घरों में नमी और सीलन के कारण फंगस लग(How To Remove Fungus) जाता है। यही नहीं कई बार ये फंगस दीवारों, अलमारी और अलमारी के अंदर रखे कपड़ों तक में लग जाता है। इसकी वजह से आपके कपड़े खराब हो सकते हैं। दिक्कत तो तब आती है जब फंगस की वजह से कई बार कीमती चीजों को फेंकना भी पड़ जाता है। फंगस वाले कपड़ों में से बदबू तो आती ही है साथ ही पूरे अलमारी में दीमक भी लग जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि फंगस से बचने के क्या तरीके हैं।
यदि आपके कपड़ों, सामान या फिर घर में फंगस लग जाए तो इससे निपटने के लिए जरूरी है कि अपने घर को हवादार और सूखा रखें। जिन सामान पर फंगस जैसा लगा है उन्हें क्लीन कर लें और धूप में सुखा दें। वहीं अगर कपड़ों में सीलन और बदबू आ गई है तो उन्हें कड़ी धूप में रखें। जिन कपड़ों में फंगस है उन्हें धो कर अच्छे से सुखा कर रखें।
नेप्थलीन बॉल्स – याद रखें कि बारिश या सर्दी में फंगस से बचने के लिए कपड़ों और अलमारी में नेप्थलीन बॉल्स डालकर रखें। कई लोग इन्हें ऐसे ही कपड़ों में डाल कर रख देते हैं, ऐसा न करें। कपड़ों में नेप्थलीन बॉल्स डालने से पहले उन्हें किसी प्लेन पेपर या कपड़े में लपेटकर ही अलमारी में रखें। अगर आप इन्हें पेपर में रैप करके रख रहे हैं तो उसमें छेद कर दें और प्लेन पेपर का ही इस्तेमाल करें। आप इन नेप्थलीन बॉल्स को जूते चप्पल की अलमारी में भी रख सकते हैं।
नीम की पत्तियां- आप चाहें तो फंगस या दीमक से बचने के लिए सूखी नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में अलमारी के अंदर इन पत्तियों को पेपर में रैप करके रखें। इससे बैक्टीरिया समाप्त हो जाएंगे और फंगस भी कम होगी।
ये भी पढ़ें- सफेद बालों से या बढ़ते वजन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने खाने में शामिल करें लौकी
करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में…
सर्दी का मौसम अपने साथ ठंडी हवा, कम तापमान और बीमारियों का खतरा लेकर आता…
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने…
सप्ताह के पहेल दिन सोमवार को बॉम्बे एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने…
रविवार सुबह 7:35 बजे टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। डीएम-एसपी भी मस्जिद के अंदर…
कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत…