Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • चेहरे के गहरे धब्बे हटाए ये चार घरेलू उपाय, जरूर करें इस्तेमाल

चेहरे के गहरे धब्बे हटाए ये चार घरेलू उपाय, जरूर करें इस्तेमाल

नई दिल्ली : पिग्मेंटेशन यानी चेहरे पर काले धब्बे नजर आना एक बड़ी समस्या हो सकती है. क्योंकि इससे स्किन के टेक्सचर को नुकसान भी पहुंचता है. केमिकल्स का इस्तेमाल करने से चेहरे पर इस तरह के गहरे निशान नजर आते हैं. अब इस तरह के ज़िद्दी डार्क स्पोट्स (Dark Spots) को हटाने के लिए […]

Advertisement
  • August 30, 2022 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पिग्मेंटेशन यानी चेहरे पर काले धब्बे नजर आना एक बड़ी समस्या हो सकती है. क्योंकि इससे स्किन के टेक्सचर को नुकसान भी पहुंचता है. केमिकल्स का इस्तेमाल करने से चेहरे पर इस तरह के गहरे निशान नजर आते हैं. अब इस तरह के ज़िद्दी डार्क स्पोट्स (Dark Spots) को हटाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने चेहरे के गहरे धब्बों को दूर कर सकते हैं.

टमाटर

टमाटर स्किन पर टोनर का काम करता है और त्वचा को प्राकृतिक ग्लो भी देता है. इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे हल्के हो सकते हैं. आपको करना ये है कि टमाटर को पीसकर फेस पैक की तरह 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

पपीता

चेहरे से डार्क स्पोट्स छुड़ाने के लिए पके हुए पपीते को पीसकर चेहरे पर सूखने तक या फिर तकरीबन 20 मिनट तक लगाएं. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह दाग-धब्बों के साथ ही स्किन से गंदगी, धूल मिट्टी और डेड स्किन सेल्स को भी निकालता है और आपको ग्लो देता है.

फिटकरी

चेहरे से धब्बे हटाने का एक असरदार घरेलू इलाज है फिटकरी. आपको फिटकरी से फेस टोनर तैयार करना है और इसे अप्लाई करना है. टोनर तैयार करने के लिए एक कटोरी में पानी ले और उसमें एक बड़ा चम्मच फिटकरी का पाउडर मिलाएं. अब फिटकरी को एक घंटे तक डूबा रहने दें. इसके बाद पानी को छान लें और उसमें विटामिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर रखें और टोनर की तरह चेहरे पर लगाएं.

छाछ

चेहरे से निशान और धब्बे हटाने के लिए चेहरे पर छाछ लगाई जा सकती है. छाछ में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो डेड स्किन (Dead Skin) को हटाता है. आपको करना ये है कि रूई की मदद से छाछ को चेहरे पर लगाकर इसे 20 मिनट बाद चेहरे से धो लें.

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement