Advertisement

लाइफस्टाइल : डार्क सर्कल्स हटाने के 7 घरेलू उपाय, ना करें इग्नोर

नई दिल्ली, आँखों के नीचे काले धब्बे यानी डार्क सर्कल्स आना. वैसे तो इसके आने की कई वजहें हो सकती है लेकिन जिस वजह से इसका सबसे अधिक आना होता है वो है नींद की आपूर्ति न होना या अनियमित नींद. वजह जो भी हो यह काले घेर दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. […]

Advertisement
लाइफस्टाइल : डार्क सर्कल्स हटाने के 7 घरेलू उपाय, ना करें इग्नोर
  • June 13, 2022 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आँखों के नीचे काले धब्बे यानी डार्क सर्कल्स आना. वैसे तो इसके आने की कई वजहें हो सकती है लेकिन जिस वजह से इसका सबसे अधिक आना होता है वो है नींद की आपूर्ति न होना या अनियमित नींद. वजह जो भी हो यह काले घेर दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. यह आपकी खूबसूरत चेहरे को डल बना देते हैं. इससे आपका दूसरों के सामने ख़राब इम्प्रैशन भी पड़ता है. तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनसे आप इस समस्या से निजात पा सकेंगे.

खीरा

आपने इस उपाय के बारे में तो सुना ही होगा. चलिए हम भी आपके साथ इसे दोहरा देते हैं. आपको करना ये है कि खीरे को बस यूं ही आंखों के नीचे लगाना है. इसके कूलिंग इफेक्ट्स आपकी आंखों को ठंडक देते हैं.

टमाटर

चौकिये मत. आंखों के लिए टमाटर भी फायदेमंद है. आपको बस करना ये है कि टमाटर के रस को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.

नारियल का तेल

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरा हुआ नारियल का तेल भी आपके डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए मददगार है. रातभर लगाए रखने के बाद आप अपने चेहरे को सुबह धोएं.

हल्दी

नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स हल्दी में खूब पाए जाते हैं. जिसका पेस्ट डार्क सर्कल्स को दूर करता है. आपको करना ये है कि थोड़ी सी हल्दी को अनानास के रस के साथ मिलाकर 10 मिनट लगाना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.

ग्रीन टी बैग्स

ग्रीन टी बैग्स यानी ग्रीन टी के टी बैग्स भी आपके डार्क सर्कल्स पर असरदार हैं. आपको पहले इसे फ्रीजर में जमाना है और फिर उन्हें आंखों पर रखना है. अब इसे कम से कम 30 मिनट जमाने के बाद 10 मिनट तक आंखों पर रखेगा. आपको इंस्टेंट फायदा मिलेगा.

दूध

ये तरीका सुनने में अजीब जरूर लगता है लेकिन काफी असरदार है. आपको ठंडे दूध को आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए लगाना है. रूई में लेकर आंखों के नीचे 10 मिनट लगाकर रखने के बाद इसे धो लें.

विटामिन ई का तेल

विटामिन ई का तेल भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है. जहां आपको करना ये है कि इससे सोने से पहले आँखों के नीचे हलकी मसाज करें.

आँखों के नीचे काले घेरों की समस्या काफी आम है. यदि आप अपनी पूरी नींद लेते हैं और अच्छा खाना खाते हैं तो आपको यह समस्या नहीं होगी. ऊपर दी गई सलाह सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से परामर्श करें.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement