गर्मियों में पसीने से स्किन ख़राब होने से कैसे बचाएं?

Sweat and Skin Problems: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ज्यादा धूप होने पर घर से बाहर निकलने का मन तो नहीं करता लेकिन काम की वजह से हमें निकलना पड़ता है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में हम पसीने से तर-बतर हो जाते हैं।

skin protection from sweat
inkhbar News
  • April 1, 2025 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Sweat and Skin Problems: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ज्यादा धूप होने पर घर से बाहर निकलने का मन तो नहीं करता लेकिन काम की वजह से हमें निकलना पड़ता है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में हम पसीने से तर-बतर हो जाते हैं। पसीना शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करता है। लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही की वजह से यह हमारे स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। आइये जानते हैं कि पसीने से आने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से हम खुद को कैसे बचाएं?

गर्मियों में पसीने से होने वाली स्कीन परेशानियां-

एक्ने और पिंपल्स- गर्मियों में पसीने की वजह से त्वचा में ज़्यादा तेल और गंदगी जमा हो जाती है। यह गंदगी और तेल रोमछिद्रों में जाकर कील-मुंहासों और फुंसियों जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

रैशेज और जलन- गर्मी और पसीने के कारण त्वचा पर चकत्ते पड़ सकते हैं। इससे त्वचा पर जलन भी हो सकती है।

डिहाइड्रेशन-गर्मियों में अधिक पसीना आने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे त्वचा की नमी कम हो जाती है और वह रूखी और बेजान दिखने लगती है।

टैनिंग – गर्मियों में बहुत देर तक धूप में रहने से त्वचा का रंग बदल सकता है और सनटैन की समस्या हो सकती है। इससे त्वचा की खूबसूरती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और त्वचा की चमक कम हो सकती है।

गर्मियों में पसीने से स्किन ख़राब होने से कैसे बचाएं?

  • अपना चेहरा नियमित रूप से धोएं
  • रोज़ाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
  • त्वचा को हाइड्रेट रखें
  • हल्के और सूती कपड़े पहनें
  • त्वचा को एक्सफोलिएट करें
  • पसीना सुखाएं
  • त्वचा को ठंडा रखें

 

योगी सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, यूपी में बुलडोजर एक्शन को बताया अमानवीय, बोला झकझोर कर रख दिया है

अगले प्रधानमंत्री होंगे योगी! PM बनने के सवाल पर आ गया यूपी के मुखिया का जवाब, बोले- केंद्र तय करेगा कि…