Advertisement

लव मैरिज करनी है, तो इस तरह घरवालों को करें इम्प्रेस

अपनी पसंद से शादी करना आज किसी भी जंग से कम नहीं है. क्योंकि कोई भी माता-पिता लव मैरिज के लिए राजी नहीं होते है. क्योंकि शादी एक भावात्मक रिश्ता है, जिसे माता-पिता अपनी सहमति से करना चाहते हैं. ऐसे में माता-पिता को लव मैरिज के लिए राजी करना एक युद्ध लड़ने के बराबर होता है. घरवालों को लव मैरिज के लिए राजी करने के लिए अपनाएं ये टिप्स.

Advertisement
  • November 29, 2017 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आज कल के बदलते लाइफस्टाइल में हर कोई लव मैरिज करना चाहता है, लेकिन लव मैरिज करना किसी जंग से कम नही हैं. क्योंकि कोई माता-पिता नहीं चाहते है की उनका बच्चा उनकी पंसद के खिलाफ शादी करें. जिसके चलते घर में मनमुटाव का माहौल बन जाता है. कई बार माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी करने से लड़ाई झगड़े भी होने लगते हैं. अगर आप भी लव मैरिज करना चाहते है तो रखें कुछ बातों का ध्यान. चलिए जानते है कुछ टिप्स जिससे आपकी लव मैरिज होगी आसान.

परिवार में सबसे पहले अपने करीबी से राय मशवरा लें , जो आपके बहुत क्लोज हो जैसे भाभी, भाई और बहन ताकि आप घर का माहौल जान सकें. साथ ही उनसे मदद लें जिससे वह आपके माता-पिता को राजी कर सकें.

अगर आप लव मैरिज करने का पूरा मन बना चुके हैं. तो टाइम टू टाइम अपने घर में कुछ बातों का जिक्र करें ताकि आपके घरवालें आपकी मन की बात समझ सकें.

अपने पार्टनर को घरवालों से मिलवाएं ताकि वह घरवालों के साथ घुल मिल सकें. समय-समय पर अपने पार्टनर की बातें घरवालों से करें .

पेशेन्स बनाए रखें क्योंकि कई बार घरवालें सबकुछ जानने के बाद भी आपकी बात को इग्नोर कर देतें है. ऐसे टाइम में पेशेन्स बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. सही समय देखते ही घरवालों को समझाएं. साथ ही मात-पिता को थोड़ा वक्त दीजिए क्योंकि लव मैरिज के लिए घरवालों को राजी करने में समय लगता.

14 साल से कम उम्र के फेसबुक बॉयफ्रेंड से की शादी, प्यार के लिए छोड़े 9 बच्चे और पति!

 

 

Tags

Advertisement