Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बरसात में जाम हो जाते हैं खिड़की-दरवाजे, इन सिंपल टिप्स से करें ठीक

बरसात में जाम हो जाते हैं खिड़की-दरवाजे, इन सिंपल टिप्स से करें ठीक

नई दिल्ली: मानसून में मौसम हल्का ठंडा और नमी भरा होता है, ऐसे में लकड़ी के गेट और खिड़की जाम हो जाते हैं। जिससे इन्हें खोलने-बंद करने में दिक्कत होती है। इसे वापिस पहले जैसा करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स। बरसात में कैसे जाम हो जाते हैं दरवाजे? बारिश के मौसम में नमी […]

Advertisement
बरसात में जाम हो जाते हैं खिड़की-दरवाजे, इन सिंपल टिप्स से करें ठीक
  • July 19, 2024 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मानसून में मौसम हल्का ठंडा और नमी भरा होता है, ऐसे में लकड़ी के गेट और खिड़की जाम हो जाते हैं। जिससे इन्हें खोलने-बंद करने में दिक्कत होती है। इसे वापिस पहले जैसा करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स।

बरसात में कैसे जाम हो जाते हैं दरवाजे?

बारिश के मौसम में नमी बहुत अधिक रहती है ऐसे में पुराने लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां फूल जाते हैं। इस वजह से दरवाजे जाम हो जाते हैं और खोलने-बंद करने में दिक्कत होती है। कई बार इन दरवाजों को खोलते समय आवाज भी आती है।

इन टिप्स से बचाए अपने दरवाजे

-सबसे पहले तो दरवाजों को नमी से बचाए, इसके लिए दरवाजों और खिड़कियों को सूखे तौलिए या कपड़े से पोछे। कई बार बारिश होने के बाद न पर पानी गिर जाता है लेकिन थोड़ी देर बाद लकड़ी के दरवाजे पानी को सोख लेते हैं।

-लकड़ी के दरवाजे-खिड़कियों के हिंज पर तेल लगाए, इससे दरवाजे फंसेंगे नहीं। आप कोई भी कुकिंग या अन्य तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-तेल लगाने के बाद इन खिड़की-दरवाजों को खोलें, अगर कोई दिक्कत आए तो थोड़ा और तेल डालकर जोर लगाकर दरवाजा खोलें।

-अगर इनके हिंज खराब हो गए हैं तो ठीक जरूर करवाएं, इसके लिए किसी कारपेंटर की मदद लें।

-आजकल मार्केट में ऐसे पेंट्स भी बिकने लगे हैं जो दरवाजों और खिड़कियों को नमी से बचाते हैं।

Also Read…

वजन बढ़ाना चाहते है तो ऐसे करें कॉर्न का सेवन, मिलेंगे कई लाभ

Advertisement