Inkhabar logo
Google News
चश्मे के लेंस को ऐसे करें साफ, जानिए शानदार घरेलू टिप्स

चश्मे के लेंस को ऐसे करें साफ, जानिए शानदार घरेलू टिप्स

नई दिल्ली : चश्मा पहनने वाले इस दुख से वाकिफ होंगे की उन्हें देखने के लिए भी कैसे पैसे देने पड़ते हैं. मजाक से हटकर बात करें तो चश्मा लगाना तो आसान है लेकिन इसे साफ़ रखना और करना दोनों मुश्किल होता है. क्योंकि हर समय आपको आपके चश्मे के लेंस खराब होने का भी डर होता है. भारत में करीब 7.9 करोड़ लोगों की आंखें कमजोर हैं जिस वजह से उन्हें चश्मे की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी चश्मा लगाते हैं तो हम आपके लिए जरूरी टिप्स लेकर आए हैं अपने चश्मे को साफ़ करने की.

डिस्टिल्ड वॉटर

चश्मा साफ़ करने के लिए सबसे पहले आपको डिस्टिल्ड वॉटर में आधा कप विच हेजल मिक्स करना है. इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर इससे चश्मे के लेंस पर स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर के कपड़े से लेंस को साफ़ कर लें. इससे आप देखेंगे कि आपका चश्मा बिल्कुल साफ हो गया है और ऐसे आपके लेंस को कोई नुकसान भी नहीं होगा.

लिक्विड शोप

चश्मा साफ करते समय आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि उसे ठंडे पानी से कभी नहीं धोना चाहिए. दूसरा घरेलू उपाय बताते हैं जहां आपको आधा कप गर्म पानी में कुछ बूंद लिक्विड शोप मिलाना है. अब इस घोल को चश्मे के लेंस पर डालकर साफ मुलायम कपड़े से इसे पोंछना है.

सिरके का इस्तेमाल

चश्में को साफ करने का तीसरा तरीका सिरके का इस्तेमाल है. जहां इसके लिए आपको पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाना है. इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर चश्मे के लेंस पर स्प्रे करें और इसके बाद कॉटन या माइक्रोफाइबर के कपड़े से पोछ लें.

अल्कोहल

चश्मे को साफ़ रखने में अल्कोहल भी मदद कर सकता है जिससे भी आपके चश्मे को कोई नुकसान नहीं होगा. इसके लिए कुछ बूंद एल्कोहल की लें और इसे पानी में मिलाएं. अब इस घोल में कुछ बूंदे डिसवॉश लिक्विड को डालकर इस पूरे मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर चश्में के लेंस पर स्प्रे करें. स्प्रे करने के बाद इसे साफ़ कर लें.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Tags

best solution for cleaning eyeglassesCleaning TipsEye Glasseseyes healthhealthHealth Newshow to clean glasses frameshow to clean glasses nose padshow to clean glasses without sprayhow to clean specs lens at homehow to clean your spectacles without getting any scratches on itक्लीनिंग टिप्सचश्माचश्मा कैसे करें साफचश्मा क्लीन कैसे करेंचश्मे का ग्लास साफ करने का तरीकाचश्मे की सफाई
विज्ञापन