Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आपके कपड़े तय करते हैं आपका मिजाज, किसी से मिलने जा रहे हैं तो ध्यान से करें कपड़ों का सिलेक्शन

आपके कपड़े तय करते हैं आपका मिजाज, किसी से मिलने जा रहे हैं तो ध्यान से करें कपड़ों का सिलेक्शन

how to choose what to wear: किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी में सबसे जरूरी होता है उसका ड्रैसिंग सेंस. कपड़ों से व्यक्तित्व की भनक लगाई जा सकती है. वैज्ञानिकों की रिपोर्ट्स में भी दावा किया जाता है कि लोगों के कपड़ों का असर उनके कामकाज पर पड़ता है. इसीलिए कपड़ों का चयन ध्यानपूर्वक किया जाना चाहिए.

Advertisement
how to choose what to wear
  • January 31, 2018 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवारने के लिए कई चीजें महत्वपूर्ण होती है. जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण होते हैं कपड़े. वैज्ञानिकों की रिपोर्ट्स से भी ज्ञात होता है कि कपड़े व्यक्ति जीवन में काफी कुछ प्रभावित करते हैं. आपके कपड़े आपकी सेहत, मूड और आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं. वैज्ञानिकों ने आपके कपड़ों से भी आपके मूड और स्वभाव को पता लगाने की कोशिश की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दौरान कैसे कपड़े पहने जाने चाहिए.

‘जर्नल ऑफ फैशन मार्केटिंग ऐंड मैनेजमेंट’ की रिपोर्ट्स के अनुसार ये बताया गया था कि कपड़ों से भी आपको जज किया जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन. आज कल कपड़ों से लेकर पूरी पर्सनालिटी पर काफी ध्यान दिया जाता है. इसीलिए हमारी भी आपसे यही राय है कि जब भी आप किसी से पहली बार मिले तो अपने कपड़ों का चयन उसी हिसाब से करें.

साइंटिस्टों का मनाना है कि एक्सरसाइज व वर्कआउट के कपड़े पहनने से मोटिवेशन मिलता है. वहीं बिजनेस सूट पहनकर व्यक्ति खुद को ज्यादा मजबूत फील करता है. इसीलिए बिजनेस व नौकरी पर फॉर्मल कपड़ें पहनना ज्यादा फायदेमंद होता है. अच्छी पर्सनालिटी के कपड़े पहनने से व्यक्ति तेज फैसला ले पाते हैं. वहीं वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जो लोग नौकरी पर अपने कपड़ों और पर्सनालिटी पर ज्यादा ध्यान देते हैं वो लोग ज्यादा रचनात्मक होते हैं.

Social Viral: अपनी ही शादी में दूल्हे ने की WWE चैंपियन अंडरटेकर स्टाइल में एंट्री, जिसने देखा हैरान हो गया

मशहूर ब्रान्ड जारा लाया लुंगी स्टाइल स्कर्ट, पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी पहन सकेंगी

Tags

Advertisement