Valentine Day 2018: वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे से होती है. आज के दिन गुलाब का फूल देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते है. देश ही नहीं विदेशों में भी 'वैलेंटाइन डे' 14 फरवरी को मनाया जाता है. इग्लैंड, साउथ कोरिया, ब्राजील और फ्रांस में वैलेंटाइन डे अलग ही अंदाज में मानाया जाता है.
नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी हैं. आज वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है. आज के दिन कपल एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को विश्व के सभी देशों में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन लव बर्ड्स एक दूसरे को से प्यार का इजहार करते है. प्यार करने वालों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है.
हर देश में वैलेंटाइन को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. सभी देशों में वैलेंटाइन अलग अलग तरीके से मनाया जाता है. चलिए जानते है दूसरे देशों में वैलेंटाइन डे किस तरह से सेलिब्रेट किया जाता है.
फ्रांस
विश्व का सबसे रोमाटिंक देश फ्रांस है. विश्व अपने वैलेंटाइन के लिए बहुत फेमस है. फ्रांस में कपल का जोड़ा बनाया जाता है.
इटली
इटली रोमांटिक देशों में से एक है. वैलेंटाइन के दिन इटली में स्प्रिंग फेस्विटल के रूप में मनाते है. इस सभी लोग एक जगह इक्ट्टा होकर म्युजिक एन्जॉए करते है.
इग्लैंड
इग्लैंड में वैलेंटाइन के मौके पर लड़कियां अपने तकिए के नीचे 5 पत्ते रखकर सोती है. ऐसा माना जाता है ऐसा करने से सपने में उनका पार्टनर नजर आएगा.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में वैलेंटाइन डे 14 फरवरी से 14 मार्च तक मनाया जाता है. 14 फरवरी को गर्ल्स अपने पार्टनर को गिफ्ट देती है फिर 14 मार्च को उनका रिटर्न गिफ्ट मिलता है
ब्राजील
ब्राजील में 14 फरवरी को नहीं बल्कि 12 जून को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस कपल अपने एक दूसरे को गिफ्ट देकर वैलेंटाइन को सेलिब्रट करते है.
ये भी पढ़े
https://www.youtube.com/watch?v=qlifxcR7mGg