तो स्टार्स इस तरह लगाते हैं परफ्यूम ताकि महकते रहें दिन-भर और खूशबू रहे बरकरार

आप कई बार परफ्यूम तो अपनी बॉर्डी पर लगाते हैं लेकिन उसकी खूशबू थोड़ी देर बाद उड़ जाती है, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके परफ्यूम लगाने की एकदम सही तरीका बताने जा रहे हैं जिससे परफ्यूम की खूशबू काफी लंबे समय तक बनी रहती है और आप दिन भर महकते रहते हैं.

Advertisement
तो स्टार्स इस तरह लगाते हैं परफ्यूम ताकि महकते रहें दिन-भर और खूशबू रहे बरकरार

Aanchal Pandey

  • March 30, 2018 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: परफ्यूम लगाना बहुत से लोगों को पसंद होता है. आज के जमाने में लगभग सभी लोग परफ्यूम का इस्तेमाल खुद को हमेशा फ्रेश और महकाने लिए करते हैं. खासतौर पर गर्मियों में चाहे वो पार्टी हो या फिर ऑफिस आप हर वक्त परफ्यूम की खूशबू के साथ महकते रहना पसंद करते हैं. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि आप घर से परफ्यूम लगाकर चलते तो हैं लेकिन ऑफिस पहुंचने तक खुशबू खत्म हो जाती है. कई बार आप तेज खुशबू वाला या महंगा परफ्यूम भी इस्तेमाल करते हैं, इसके बावजूद कोई लाभ नहीं होता है उसकी खूशबू भी कुछ ही देर में चली जाती है.

ऐसे में आपको बार-बार परफ्यूम इस्तेमाल करना पड़ता या शरीर से गंध आने लगती है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि परफ्यूम किस तरह लगाया जाए. इसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं:

– जब परफ्यूम लगाएं तो आपकी त्वचा पूरी तरह सूखी हो. त्वचा पर बिल्कुल भी पानी नहीं लगा होना चाहिए. अगर सूखी त्वचा पर परफ्यूम लगाते हैं, तो त्वचा उसे पूरी तरह सोख लेती है.

– परफ्यूम लगाने के बाद उसे दूसरे हाथ से रगड़े नहीं. अक्सर लोग परफ्यूम हाथ से रगड़कर उसे सूंघते हैं. ऐसा करने से खुशबू बढ़ती नहीं बल्कि कम हो जाती है. परफ्यूम लगाएं और उसे वैसे ही छोड़ दें.

– त्वचा पर पेट्रोलियम जेल लगाने के बाद परफ्यूम लगाया जाता है, तो खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है.

– नहाने के बाद शरीर को पूरा तरह सुखाकर परफ्यूम लगाएं. नहाने से त्वचा के पोर खुल जाते हैं.

अगर आपको भी है भूलने की बीमारी तो पुदीने की चाय बढ़ाएगी मेमोरी

Vaseline के इस तरह इस्तेमाल से आपकी पलकें बनेंगी लंबी, घनी और खूबसूरत

Tags

Advertisement