Advertisement

आप भी दाग-धब्बो, कील-मुहासों से परेशान ? तो ऐसे पाएं बेदाग़ निखार

नई दिल्ली, शहद एक ऐसी चीज है जो हर तरह से फायदेमंद होती है, शहद का स्वाद बहुत मीठा होता है, जिसके चलते ये लोगों को बहुत पसंद आता है. लेकिन मीठे होने के साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. क्या आप जानते हैं कि शहद का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्स बनाने […]

Advertisement
आप भी दाग-धब्बो, कील-मुहासों से परेशान ? तो ऐसे पाएं बेदाग़ निखार
  • August 24, 2022 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, शहद एक ऐसी चीज है जो हर तरह से फायदेमंद होती है, शहद का स्वाद बहुत मीठा होता है, जिसके चलते ये लोगों को बहुत पसंद आता है. लेकिन मीठे होने के साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. क्या आप जानते हैं कि शहद का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्स बनाने में भी किया जाता है क्योंकि शहद आपको त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. कई बार हमारे चेहरे पर अनचाहे दाग हो जाते हैं, जो किसी क्रीम या ट्रीटमेंट से नहीं जाते हैं, लेकिन ऐसे दागों से छुटकारा पाने में शहद बहुत मदद करता है, आइए आज हम आपको शहद की मदद से फेस पर गजब का ग्लो लाने के तरीके बताते हैं:

ऐसे करें इस्तेमाल

  • दाग धब्बों के लिए शहद का उपयोग- अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे बहुत ज्यादा हो रहे हैं तो शहद को आप एफेक्टेड एरिया में सीधे लगा सकते हैं. शहद में हीलिंग और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज मौजूद हैं, इसमें जलने तक के दागों को हटाने की क्षमता होती है.
  • शहद ऐसे बढ़ाएगा ग्लो- अगर आप भी सेलेब्स जैसा चमकता चमकता चेहरा चाहते हैं तो आपको शहद का फेसपैक बनाना चाहिए, जिसमें शहद के साथ बेसन और मलाई को मिक्स करके थोड़ी देर के लिए रख आप रख दें, इसके बाद आप ये पैक चेहरे पर अप्लाई करें.
  • पुराने दाग भी होंगे गायब- आपने नींबू और शहद से वजन कम करने की बात तो सुनी होगी, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि इन दोनों चीजों को मिलाकार आप चेहरे के पुराने दाग भी गायब कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस रात को सोने से पहले दोनों चीजों को मिक्स करके फेस पर लगाना है. ये उपाय चेहरे के दाग-धब्बों को हमेशा के लिए दूर कर सकता है.

 

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement