Homemade Vicks Process: बस 3 इंग्रेडिएंट्स से घर पर बनाएं विक्स, करें सर्दी ज़ुकाम की छुट्टी

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी(Homemade Vicks Process) की समस्या काफी परेशान करती हैं। खासकर की छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम ज्यादा होता है। इस दौरान घरेलू उपाय के साथ विक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है। इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम में काफी आराम मिलता है। तो चलिए अब जानते हैं घर पर ही विक्स […]

Advertisement
Homemade Vicks Process: बस 3 इंग्रेडिएंट्स से घर पर बनाएं विक्स, करें सर्दी ज़ुकाम की छुट्टी

Janhvi Srivastav

  • January 3, 2024 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी(Homemade Vicks Process) की समस्या काफी परेशान करती हैं। खासकर की छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम ज्यादा होता है। इस दौरान घरेलू उपाय के साथ विक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है। इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम में काफी आराम मिलता है। तो चलिए अब जानते हैं घर पर ही विक्स बनाने का तरीका।

घर पर बनाएं विक्स

विक्स बनाने की सामग्री

घी: 2 चम्मच
कपूर की गोलियां: 10-12
नमक या सेंधा नमक: आधा चम्मच

इस तरह बनाएं विक्स

  •  सबसे पहले एक(Homemade Vicks Process) पैन लें।
  •  पैन लेने के बाद उसमे दो चम्मच घी डालकर अच्छी तरह से गर्म होने दें।
  •  अब इसमें 10-12 कपूर डालें।
  •  उसके बाद आधा चम्मच नमक या सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह पिघलने दें।
  •  जब तक इससे धुआं न निकलने लगे, तब तक इसको गर्म होने दें।
  •  फिर इसे गैस से उतारकर एक कंटेनर में डालें और इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  •  ये मिश्रण ठंडा होने के बाद विक्स की तरह आकार ले लेगा।
  • फिर इस विक्स को बच्चों के छाती या पैरों के तलवे पर लगाएं।

यह भी पढ़े: 

Advertisement