Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Homemade Beauty Tips For Fairness : हरे मटर आपके चेहरे को बनाएंगे सुंदर और जवां, जानिए उपयोग करने के तरीके

Homemade Beauty Tips For Fairness : हरे मटर आपके चेहरे को बनाएंगे सुंदर और जवां, जानिए उपयोग करने के तरीके

Homemade Beauty Tips For Fairness : हरे मटर के खास घरेलू उपाय आपकी त्वचा को सुंदर और जवां बनाए रखता है. हरे मटर सांवलेपन को दूर कर चेहरे पर निखार लाता है. हम आपको हरे मटर का फेस स्क्रब तैयार करने के ये खास तरीकें आप उसे यूज करने का तरीका भी बता रहे हैं

Advertisement
know Peas beauty tips for fairness and glowing skin
  • July 3, 2019 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सुंदर दिखना हर कोई चाहता है. सभी की ख्वाहिश होती है कि वो गोरा और सुंदर दिखे. ताकि जहां भी वो जाए लाइमलाइट में छाई रहे. गोरे लड़के या लड़कियां अक्सर लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी रहती हैं. वहीं सांवले लोग अक्सर भीड़ में कहीं खो जाते हैं. सांवली लड़कियां अक्सर गोरा दिखने के लिए मार्किट में मौजूद एक से एक महंगे प्रोडक्ट तक यूज करती हैं, लेकिन इसके बावजूद वो गोरी त्वचा नहीं पाती. आज हम आपको गोरा बनने का ऐसा घरेलू रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके किचन में मौजूद है. गोरा बनने का ये घरेलू उपाय है हरे मटर …

जी हां आज हम आपको हरे मटर से फेयर स्कीन पाने का नुस्खा बताने जा रहे हैं. मटर को इस्तेमाल आपने सब्जियों में तो कई किया होगा. मटर किसी भी सब्जी को स्वादिष्ट बनाने में अहम रोल निभाता है, लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि घर की कीचन में मौजूद हरे मटर आपको सुंदर भी बना सकते हैं. जी हां मटर के खास उपाय आपकी त्वचा को सुंदर और जवां बनाए रख सकता है. सांवलेपन को दूर कर गोरी निखरी त्वचा पाने के हरे मटर के ये हैं अचूक उपाय …

https://youtu.be/K7B2JR1TEoA

हरे मटर से गोरी निखरी त्वचा पाने का तरीका

मटर का प्रयोग स्क्रब के तौर पर भी किया जाता है. मटर से स्कीन स्क्रब तैयार किया जाता है. हरे मटर से तैयार किया गया स्क्रब फैस पर लगाने से आपकी में निखार देखने को मिलेगा. साथ फेस की स्कीन हमेशा जवां भी नजर आती है. हरे मटर का स्क्रब तैयार करने के लिए पहले इसे पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. जब मटर पानी में अच्छे से उबल जाए तो उसे पानी में से निचौड़ कर निकाल लें और इसके बाद इसे पीस लें.

मटर को घर में सिलबट्टे पर थोड़ा मोटा पीस लें. जब यह पीस जाए तो इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. हरे मटर के इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ा स्क्रब करें और फिर थोड़ी देर हरे मटर के पेस्ट को लगाकर छोड़ दें. करीब 15 से 20 मिनच तक हरे मटर को फेस पर रखने के बाद इसे साफ पानी से धो दें. मटर फेस से धोने के बाद आप खुद ही काफी फ्रेश और चमक फील करेंगे.

Weight Loss Tips: अगर करना चाहते हैं वेट लॉस तो फाइबर से भरपूर ब्रेकफास्ट से करें दिन की शुरुआत

सावन में सांवला रंग खोलेगा आपकी किस्मत, यहां जानिए एक से बढ़कर एक टिप्स

Tags

Advertisement