September 8, 2024
  • होम
  • Home Tips: बरसात में बाथरूम में कीड़े? अपनाएं ये टिप्स और पाएं परमानेंट छुटकारा

Home Tips: बरसात में बाथरूम में कीड़े? अपनाएं ये टिप्स और पाएं परमानेंट छुटकारा

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 23, 2024, 11:02 pm IST

Lifestyle Home Tips: बरसात का मौसम जहां हरियाली और ताजगी लाता है, वहीं यह कुछ समस्याएं भी लेकर आता है। इनमें से एक बड़ी समस्या है कीड़ों का घर में प्रवेश, खासकर बाथरूम में। ज्यादा बारिश होने से बाहर के कीड़े पाइप के रास्ते बाथरूम में आ जाते हैं।

इन आसान टिप्स से पाएं कीड़ों से छुटकारा

बाथरूम के लीकेज को ठीक करवाएं
बरसात से पहले ही बाथरूम में होने वाले लीकेज को ठीक करवा लें। एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल जरूर करें और बाथरूम के पास रखे डस्टबिन को बाहर के एरिया में रखें या रोज साफ करें।

नीम के पत्तों से प्राकृतिक उपाय
बाथरूम की खिड़कियों को साफ रखें और बरसात के मौसम में उन्हें बंद रखें। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से बाथरूम में स्प्रे करें।

बेकिंग सोडा का उपयोग
दो मग पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें और बाथरूम के फर्श और दीवारों पर छिड़कें। इससे कीड़े नहीं आएंगे।

सिरके का उपयोग
सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बाथरूम में छिड़कने से कीड़े दूर रहते हैं। इन आसान उपायों से बाथरूम में आने वाले कीड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है।

लैवेंडर के फूल का उपयोग
बाथरूम के पास लैवेंडर के फूल रखें। इसके बावजूद कीड़े नहीं जा रहे हों, तो बाजार से कीटनाशक लाकर उपयोग करें।

 

ये भी पढ़ें: कोबरा कांड में एल्विश यादव की बड़ी मुसीबतें, 8 घंटे की ED पूछताछ में उभरे चौंकाने वाले खुलासे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन