Home Tips: बरसात में सूखा है तुलसी का पौधा? आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

अधिकतर घरों में तुलसी के पौधे देखने को मिलते हैं। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है और यह घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है।

Advertisement
Home Tips: बरसात में सूखा है तुलसी का पौधा? आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Anjali Singh

  • July 31, 2024 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अधिकतर घरों में तुलसी के पौधे देखने को मिलते हैं। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है और यह घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है। लेकिन कई बार बरसात के मौसम में भी तुलसी का पौधा सूख जाता है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं।

सूखे हुए तुलसी के पौधे

अगर आपका तुलसी का पौधा सूख गया है, तो यह खबर बिलकुल आपके लिए है। हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिनसे आप सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं।

मिट्टी और पानी की जांच करें

अगर आपके तुलसी का पौधा सूख रहा है, तो सबसे पहले मिट्टी और पानी की जांच करें। अगर मिट्टी चिपचिपी हो गई है या उसमें कीड़े लग गए हैं, तो मिट्टी को बदल दें। अगर गमले में पानी जमा हो रहा है, तो गमले के नीचे छेद कर दें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके।

दूध का स्प्रे करें

तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए पौधे पर दूध का स्प्रे करें। इससे कीड़े मर जाते हैं और पौधा मुरझाता नहीं है। आप प्याज के छिलके को पानी में उबालकर उसका पानी स्प्रे बोतल में भरकर तुलसी के पौधे पर छिड़क सकते हैं। इससे भी कीड़े भाग जाते हैं और तुलसी हरी-भरी हो जाती है।

खाद का इस्तेमाल करें

तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए समय-समय पर खाद का उपयोग करें। नीम खली या वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करें। नियमित रूप से पानी दें और पौधे की देखभाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

बरसात के मौसम में अगर तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी भर जाए, तो उसे तुरंत निकाल दें। ज्यादा पानी से पौधे की पत्तियां झड़ने लगती हैं और पौधा सूखने लगता है। मिट्टी में अगर नमी है, तो सूखी मिट्टी और बालू मिलाकर पौधे की जड़ को सांस लेने का मौका दें। इससे पौधा हरा-भरा रहेगा।

 

ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित और पति डॉक्टर नेने की हेल्थ टिप्स, नाश्ते में नहीं खानी चाहिए ये चीजें

Advertisement