नई दिल्ली, कान हमारे शरीर का एक बेहद संवेदनशील अंग है इसलिए इसके साथ कुछ भी ऐसा न करें कि आपको लेने के देने पड़ जाएं. कान में मैल जम जाना या खोंट जम जाना बहुत ही आम बात है, इसे ईयर वैक्स के नाम से भी जाना जाता है. यह सच है कि कई […]
नई दिल्ली, कान हमारे शरीर का एक बेहद संवेदनशील अंग है इसलिए इसके साथ कुछ भी ऐसा न करें कि आपको लेने के देने पड़ जाएं. कान में मैल जम जाना या खोंट जम जाना बहुत ही आम बात है, इसे ईयर वैक्स के नाम से भी जाना जाता है. यह सच है कि कई घरेलू उपायों के जरिए खोंट को साफ किया जा सकता है लेकिन इस काम को एहतियात के साथ करना अनिवार्य है.
1. कान की खोंट साफ करने का यह सबसे आसान और पुराना तरीका है, कान में एक या दो बूंद बादाम का तेल डालकर सिर को उसी दिशा में मोड़कर रखें. पांच मिनट तक इसी अवस्था में रहने से खोंट मुलायम हो जाएगी और आराम से बाहर निकल जाएगी, इससे आपको आराम मिलेगा.
2. बादाम के तेल की ही तरह सरसों का तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन सरसों के तेल की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए. दरअसल, तेल के इस्तेमाल से खोंट ढीली पड़ जाती है और आसानी से बाहर निकल आती है.
3. बादाम के तेल और सरसों के तेल की ही तरह आप बेबी ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप ईयर बड से भी कान की खोंट निकाल सकते हैं, लेकिन आपको यकीन हो कि आप ईयर बड का सही इस्तेमाल कर लेंगे तो ही खोंट को बाहर निकालने की कोशिश करें. वरना चिकित्सक के पास जाएं.
4. कई लोग कान की खोंट साफ करने के लिए सेब के सिरके और हाइड्रोजन पराक्साइड का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें, ऐसा न हो की लेने के देने पड़ जाएं.
कई लोग ऐसे होते हैं जो कान साफ़ करने के लिए कान में कुछ भी डाल लेते हैं जैसे कि हेयरपिन, माचिस की तीली, सेफ्टी पिन. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता