इस छोटे से देसी उपाय से भगाएं कॉकरोच, तुरंत मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली : कॉकरोच जो हर घर के किचन में पाए जाते हैं क्योंकि ये नाली से लेकर आपके खाने तक घूमने आ जाते हैं. यहीं कॉकरोच आपको बीमार कर सकते हैं और आपको फ़ूड पोइज़निंग दे सकते हैं. अगर आपके किचन में कॉकरोच हैं तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिससे आप पल भर में अपने घरों से कॉकरोच को अलविदा कह सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये घरेलू नुस्खों (Home Remedies) की वजह से उनको तुरंत भगा दीजिए.

केरोसिन

अगर आप अपने किचन से कॉकरोच से परेशान हैं तो आपके लिए भी मिट्टी का तेल यानी केरोसिन काफी फायदेमंद हो सकता है. कॉकरोच को भगाने के लिए उन घरों को चिन्हित कर लीजिए जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा हैं. फिर वहां पर केरोसिन का स्प्रे करें. केरोसिन की दुर्गंध से कॉकरोच किचन से भाग जाएंगे.

नीम

कॉकरोच को घर से भगाने का एक और कमाल का उपाय है नई. नीम के पेड़ के कई फायदे होते हैं जिनके बारे में आप जानते होंगे लेकिन आज हम आपको इसका एक और फायदा बताने आ रहे हैं. कॉकरोच को भगाने के लिए आपको नीम की पत्तियों के पानी में उबाल लाकर इसको कॉकरोच वाली जगहों पर छिड़क देना है.

बेकिंग सोडा

कॉकरोच को घर से भगाने का एक और तरीका है बेकिंग सोडा जो आपके भी काफी काम आ सकता है. कॉकरोच अगर आपको बहुत परेशान कर रहे हैं तो बेकिंग सोडा में शक्कर मिलाकर इसके मिश्रण को कॉकरोच जहां ज्यादा आते हैं वहां डाल दें. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी लेकिन बेकिंग सोडा उनके लिए जहर की तरह काम करेगा और वो मर जाएंगे.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Can a cockroaches kill youcockroach home remediescockroach killercockroach remediescockroach removalcockroach removal frome kitchencockroach scientific namecockroach trapHow do I get rid of cockroachesWhat causes cockroaches in the houseWhat do cockroaches do to humansकॉकरोचकॉकरोच की दवाकॉकरोच भागने का उपायकॉकरोच मारने का स्प्रेकॉकरोच मारने के घरेलू उपाय
विज्ञापन