नई दिल्ली: अब गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है और इसी के साथ आपकी चिंता भी बढ़ने वाली है. जी हां गर्मियों में टैनिंग की टेशन सभी का काफी परेशाम करती है. हम अपने चेहरे को तो धूम की रोशनी से बचा लेते हैं, लेकिन गर्मियों में गर्दन पर टैंनिग काफी बढ़ जाती है. आमतौर कई लोग घर से जब तैयार होकर बाहर निकलते हैं तो वो चेहरे को चमकाने में तो सफल हो जाते हैं, लेकिन अपनी काली गर्दन की वजह से उसे बार-बार छुपाने की जरूरत पड़ती है. आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय या यूं कहें कि एक ऐसा रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपकी गर्दन की टैनिंग यानि कालापन कुछ ही दिनों में बिल्कुल खत्म हो जाएगी.
धूप की वजह से गर्दन मे जब टैनिंग हो जाती है जिसकी वजह से आपकी गर्दन काली दिखाई देने लगती है, जो कि कई बार शर्मिंदगी का सबब भी बन जाती है. लेकिन अगर आप चाहें तो यह गर्दन का यह कालापन यानि गर्दन से टैनिंग बेकिंग सोडा के इस्तेमाल करके खत्म कर सकते है. आमतौर पर बेकिंग सोडा के इस्तेमाल केक आदि बनाने या फिर किचन में साफ-सफाई के कामों में किया जाता है. लेकिन इसके इस्तेमाल से आप अपनी सुंदरता भी निखार सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको बेकिंग सोड़ा, नींबू और नारियल के तेल का एक पेस्ट तैयार करना पड़ेगा.
स्टेज 1 (इस तरह तैयार करें पेस्ट )
पेस्ट को तैयार करते समय सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ आधा चम्मच दही मिला कर महीन स्क्रब बनाएं. अगर आप चाहें तो दही की जगह पर पानी भी यूज कर सकते हैं. इसके बाद अब इस स्क्रब में कुछ बूंदे नारियल तेल की डालें और इसे फॉर्क से मिक्स करें. बता दें कि नारियल तेल स्कीन की गंदगी निकलती है और पोर्स साफ होते हैं.
स्टेज 2 (गर्दन पर इस तरह लगाएं)
पेस्ट तैयार होने के बाद सबसे पहले एक मुलायम तौलिए को हल्के गरम पानी में निचोड़कर गर्दन और आस-पास के एरिया को हल्का रगड़ कर साफ कर लें. ध्यान रहे कि पेस्ट को गर्दन पर लगाने से पहले इसे कान के पीछे या हथेली पर लगा कर जरूर चैक कर लें कि कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है. अगर रिएक्शन न हो रहा हो तो इस पैक का पतला कोट गर्दन पर लगा लें. अब इस पैक को लगाकर करीब 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद जब यह हल्का सूख जाए तो इसे पानी की सहायता से हल्का स्क्रब करते हुए छुड़ा लें. इसके बाद अपनी गर्दन पर हल्के हाथों से बॉडी लोशन लगाकर उसे ऐसे ही छोड़ दें. ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से आपके गर्दन की टैनिंग हट सकती है.
अनार के दानें वाकई हैं सेहत के लिए असरदार, कैंसर सहित इन बड़ी बीमारियों से मिलेगी निजात
सर्वाइकल के दर्द से हैं काफी परेशान तो ये घरेलू उपचार करेगा रामबाण इलाज…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…