Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi Songs 2019: रंग बरसे, सोनी सोनी, होली खेला रघुवीरा, बलम पिचकारी जैसे हिट बॉलीवुड गानों से मनाए इस साल होली का जश्न

Holi Songs 2019: रंग बरसे, सोनी सोनी, होली खेला रघुवीरा, बलम पिचकारी जैसे हिट बॉलीवुड गानों से मनाए इस साल होली का जश्न

Holi Songs 2019: अगले महीने 21 मार्च को रंगों का त्योहार यानी होली मनाई जाएगी. अलग अलग रंगों में भीगे हुए चेहरे आपके अपनों को खुशियों से भर देगा. गुझिया, नमकीन, मिठाईयों के साथ ही इस होली अपने जश्न को और भी मजेदार बनाने के लिए बॉलीवुड के हिट होली गानों पर जमकर थिरकना भी न भूलें. यहां देखे होली के बेस्ट सॉन्गस जिसे आप अपनी होली प्लेलिस्ट में अभी ही शामिल कर लें.

Advertisement
holi song 2019 rang barse, soni soni shah rukh khan badrinath kk
  • February 18, 2019 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Holi Songs 2019: अगले महीने मार्च 2019 की 20 और 21 तारीख को होली 2019 (Holi 2019) का रंगारंग त्योहार मनाया जाएगा. होली एक प्राचीन हिंदू धार्मिक त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत, वसंत की शुरुआत और सर्दियों के अंत का प्रतीक है. होली का त्योहार लोगों के चेहरे पर खुशियां लेकर आता है जहां सभी रंगों से सराबोर होकर गुझिया, नमकीन और ढोल ताशों पर जमकर थिरकते है. होली के इस जश्न में अगर होली वाले बढ़िया गाने मिल जाए तो आपकी होली 2019 (Holi 2019) की मस्ती और भी दोगुनी हो जाती है.

यहां कुछ सुपरहिट बॉलीवुड गानों (Bollywood Holi Songs 2019) पर आप एक नज़र डाल सकते हैं जो आपके होली 2019 के उत्सव को और भी ज्यादा मस्ती से भर देगा. रंग बरसे भीगे चुनर वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला का फेमस गाना है. आज भी होली का जश्न बिग बी के इस गाने के बिना अधूरा लगता है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का होली गाना बमल पिचकारी भी आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर लीजिए. इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का गाना सोनी सोनी पर भी होली के जश्न दोगुना कर सकते है.

शाहरुख खान के ढोल की ताल पर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे. तो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल सॉन्ग भी अपनी होली प्लेलिस्ट में शामिल करना न भूले. गाना की शुरूआत में ही आलिया और वरुण एक दूसरे के साथ होली खेलते नजर आएंगे, जिसे देख आप भी अपने दोस्तों संग होली के रंगों में रंग जाएंगे.

https://youtu.be/hCLW9VOLpuc

https://youtu.be/hct2RRhJEQI

Mahashivratri 2019: इस महाशिवरात्रि बरसों बाद मिल रहा अनूठा संयोग, शिव आराधना का मिलेगा कई गुना ज्यादा फल

Mahashivratri 2019: महाशिवरात्रि 2019 इन राशि के लोगों को मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद, धन लाभ के मिलेंगे अवसर

Tags

Advertisement