नई दिल्ली। आज देश भर में रंगों का त्याहोर मनाया जा रहा है। इस दिन सभी लोग सारे शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे के साथ होली मनाते हैं। ऐसे में होली पर रंग लगना बहुत आम बात है और रंगों से होने वाली समस्या भी बहुत आम है। लेकिन समस्या तब आती है जब शरीर पर लगे इन रंगों को छुड़ाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लोग रंगों को छुड़ाने के लिए बहुत सारे उपाय अपनाते हैं लेकिन वे असफल रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन रंगों को घर पर ही घरेलू नुस्खों की मदद से आसानी से छुड़ा सकते हैं। होली के रंगों को छुड़ाने के लिए घरेलू पैक बेहद कारगार साबित होते हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू पैक के बारे में जिनकी मदद से आप आसानी से होली के रंगों को छुड़ा सकते हैं।
होली खेलने के बाद अक्सर बालों में रंग लग जाता जिसकी वजह से बाल मुरझा जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि होली खेलने के बाद भी आपके बाल पहले की तरह शाइन करें तो आप इसके लिए हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक केले में थोड़ा सा मिल्क पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर मिक्सी में घोल लें, जब ये पैक पूरी तरह से तैयार हो जाएं तो उसमें शहद डाल लें। अब इस पैक को बालों पर अच्छी तरह से लगा लें और 20-25 मिनट तक हवा में बालों को खुला छोड़ दें और फिर बाल धो लें। ऐसा करने से आपके बाल पहले की तरह फिर से शाइन करने लगेंगे और होली के बाद रूखें बालों की समस्या से आप बच सकेंगे।
आप घर पर स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए घर में रखीं चार-पाच दालों और चावल को अच्छी तरह से मिलाकर पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा दूध या दही का इस्तेमाल करें। इसके बाद इसमें कुछ बूंदे नींबू और तेल की डाल लें। इस स्क्रब को अपनी बॉडी पर या जहां भी बहुत अधिक रंग लगा हो उस हिस्से में लगा लें। आज इस स्क्रब में चंदन पाउडर भी मिला सकते हैं। लगाने के बाद इसे कम से कम 5-10 मिनट तक रखें और इसके बाद हल्के गीले कपड़े से धीरे-धीरे इसे स्क्रब करें।
अगर होली के रंग बहुत गहरे नहीं हैं और आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते तो रंग लगे वाले हिस्से में दही से भी मसाज कर सकते हैं। आप इसमें बेसन या फिर आटा, चने का आटा इत्यादि चीजें भी मिला सकते हैं।
इसके लिए आधे केले में दो टी स्पून शहद मिला लें और मिल्क क्रीम मिलाकर इसे त्वचा पर अच्छे से लगाएं, इससे आपके रंग आसानी से छुट जाएंगे। इसके अलावा कच्चे पपीते का एक टुकड़ा लें उससे स्किन पर अच्छी तरह से मसाज करें, ये भी अच्छे पैक का काम करता है। आप चाहे तो नींबू पर चीनी या नमक डालकर शरीर पर रंगों वाले हिस्सों पर मसाज कर सकते हैं।
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…