Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2020 DJ Songs: रंगों के त्योहार होली को इन डीजे सॉन्ग के साथ मनाइये और भी रंगीन

Holi 2020 DJ Songs: रंगों के त्योहार होली को इन डीजे सॉन्ग के साथ मनाइये और भी रंगीन

Holi 2020 DJ Songs: रंग और उमंग का त्योहार को पूरे भारत में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. बच्चे, बूढे और जवान सभी इस रंगों के पर्व में इतने रंगीन हो जाते हैं कि सभी के चेहरे पर सिर्फ खुशी ही खुशी नजर आती है. लेकिन होली खेलने के साथ ही अगर इसमें डांस ना हो सबकुछ फीका सा लगता है. इसलिए हम आपको होली के टॉप डीजे सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी होली और भी रंगीन हो जाएगी.

Advertisement
Holi 2020 DJ Songs
  • March 9, 2020 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. होली का त्योहार सिर्फ रंग लगाने का नहीं बल्कि इसकी खुशियों में झूम जाने का भी है. क्योंकि ये त्योहार अपने साथ ही कई खुशियों को भी साथ लेकर आता है. इस दिन सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि दुश्मन भी गले लग कर साथ खुशियां मनाते हैं. इसलिए गाने खाने और रंग लाने की पूरी तैयारियों के साथ होली मनाई जाती है. खाने और रंग का इंतजाम तो आप ने कर ही लिया होगा. लेकिन हम आपको होली के लिए गाने के बारे में बता रहे हैं, जिसमें झूमने और थिरकने के बाद आपकी इस बार की होली खास और यादगार हो जाएगी.

जब इतनी खुशी और उमंग के दिन इसकी आबोहवा में म्यूजिक का रंग भी मिल जाए तो क्या ही कहने. होली 2020 के लिए कई डीजे सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. वहीं कुछ एवरग्रीन होली सॉन्ग्स भी हैं जो भले ही हाल ही में रिलीज ना हुए हो लेकिन दर्शक आज भी इन्हें काफी पसंद करते हैं और अपनी प्लेलिस्ट में इन्हें शामिल करना नहीं भूलते. वहीं इस बार कई गानों के रीमेक वर्जन भी आए हैं.

तरह तरह के पकवान, रंग गुलाल और पिचकारियों के साथ ही होली नाचने और झूमने का भी दिन है. हर तरफ होली के गानों का रंग चढ़ना शुरू हो चुका है. क्यों कि बिना नाच गाने के होली का त्योहार फीका-फीका सा लगता है. तो आप भी होली की तैयारियों में लग जाइये और होली के दिन झूमने के लिए अपनी लिस्ट में इन टॉप डीजे होली सॉन्ग को शामिल कीजिए.

1.जय जय शिवशंकर

2.रंगों की बारिश

3.कमरिया हिला रही है

4.लेट्स प्ले होली

5. बजा बजा ढोल बजा

6.बलम पिचकारी

7. होली में रंगीले

8.बद्री की दुल्हिना

9.होली खेले रघुबीरा

10.रंग बरसे

 

Also Read:

Happy Holi 2020 Party Songs: बॉलीवुड के इन पार्टी सॉन्ग के साथ होली के मौके पर झूमने पर हो जाएंगे मजबूर

Holi Geet Bhojpuri Holi 2020 Songs Videos: इस होली इन भोजपुरी गानों का भी चढ़ेगा गहरा रंग, खेसारी लाल यादव, निरहुआ और अक्षरा सिंह के नए होली सॉन्ग हुए रिलीज

Tags

Advertisement