नई दिल्ली. होली का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर खूब सोशल मीडिया पर होली मैसेज, होली वॉलपेपर, होली फोटो, होली तस्वीरें, होली जिफ, होली लेटेस्ट विश मैसेज, होली एसएमएस, होली कोट्स और होली की लेटेस्ट एचडी फोटो शुभकामनाओं के लिए भेजी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स स्टेट्स के तौर पर भी इन होली फोटो का यूज करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों व सहकर्मियों को फेसबुक और व्हटसएप पर होली की विशज भेजना चाहते हैं तो इन लेटेस्ट इंग्लिश मैसेज के जरिए भेजें.
होली के मौके पर लोग अपनी दुश्मनी भूला कर प्यार से एक दूसरे को गले लगाते हैं. होली के मौके पर चारों तरफ खुशियों की महक होती हैं. इस त्यौहार से पहले छोटी होली यानी होलिका दहन की पूजा होती है. होली इस बार 21 मार्च की और होलिका दहन 20 मार्च की पड़ रही है. इस दिन महिलाएं व्रत रख घर की सुख शांति के लिए व्रत करती हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करनी की कामना करती हैं.
सोशल मीडिया पर होली की शुभकामनाओं के मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर भी यूजर खूब होली फोटो को शेयर कर रहे हैं. व्हाटसएप पर भी खूब स्टेट्स के तौर पर न्यू होली मैसेज फोटो लगाई जाती हैं. हर शख्स अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होली की शुभकामनाएं देते हैं. इनखबर आपके लिए लाया है होली इंग्लिश मैसेज जिन्हें आपके दोस्त जरूर पसंद करेंगे.
1. Holi is the time to unwind, de-stress and bond with sweets, traditional drinks and colours. Come let’s rejuvenate by immersing ourselves in the colour of joy, happiness and laughter! Happy Holi to all!
2. Let the colours of Holi spread the message of peace and happiness. Happy Holi to you all!
3. Holi is a special time of year to remember those who are close to our hearts with splashing colours. Wish you all a very Happy Holi!
Holi 2019: होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का इस्तेमाल, चमक जाएगी किस्मत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…