Holi 2019 Colors According Zodiac Sign: रंगों का त्योहार होली इस साल 20- 21 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि अगर होली पर राशि के अनुसार रंगों का चुनाव किया जाए तो व्यक्ति की किस्मत चमक जाएगी और संकट दूर होंगे.
नई दिल्ली. Holi 2019 Colors According Zodiac sign: देशभर में 21 मार्च को रंगो से भरपूर होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली पर एक दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की खुशियां मनाई जाती हैं. कहा जाता है कि हर एक रंग हमारी जिंदगी पर कोई न कोई असर छोड़ता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो रंगों का फर्क हमारे भाग्य और भावनाओं पर भी पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति की राशि के साथ भी रंगों का जुड़ाव होता है. सही समय पर सही रंग के चुनाव से जीवन में लय बनती है और इसके अच्छे नतीजे मिलते हैं. जानिए इस होली राशि के अनुसार कैसे करें रंगों का चुनाव.
1. मेष राशि के लोगों के लिए पीला और लाल काफी शुभ रंग है. होली पर इनका इस्तेमाल करना आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा.
2. वृषभ राशि के लोगों के लिए नीला और सफेद रंग सबसे ज्यादा अनुकूल है. ये रंग उन लोगों को सहजता प्रदान करते हैं.
3. मिथुन राशि के लोगों के लिए इस होली सफेद और हरा रंग सबसे उपयुक्त है, दूसरे रंगों के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें.
4. कर्क राशि के लोगों के लिए हरा, पीला और सफेद रंग काफी शुभ है. ये रंग इस राशि के लोगों को चंचल स्वभाव को काबू करने में संयमी बनाएंगे.
5. सिंह राशि के लोगों के लिए गुलाबी, पीला और हरा शुभ रंग है. होली पर इन रंगों के इस्तेमाल से जीवन में सुख-शांति मिलेगी.
6. कन्या राशि के लोगों के लिए सफेद, पीला और हरा रंग सर्वोत्म है और आप इसका पूरा आनंद ले पाएंगे.
7. तुला राशि के लोगों के लिए हरा, नीला और सफेद सबसे उत्तम है, अगर आफ चाहें तो भूरे और बैंगनी रंग का भी होली पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
8. वृश्चिक राशि के लोगों के लिए होली पर पीला, लाल, नीला, गहरा लाल या मैरून रंग का इस्तेमाल उत्तम प्रभावदायक रहेगा.
9. धनु राशि के लोगों के लिए लाल, हरा और पीला रंग बहुत अच्छा माना गया है. इस होली में इन्हीं रंगों का इस्तेमाल करें.
10. मकर राशि के लोगों के लिए लाल, सफेद, हल्का नीला या आसमानी रंग प्रयोग करना शुभ रहेगा. इससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
11. कुंभ राशि के लोगों के लिए नीला और लाल रंग काफी शुभ माना गया है, इन रंगों के इस्तेमाल से आपके कार्य बनेंगे.
12. मीन राशि के लोगों के लिए सफेद, पीला और हरा रंग सबसे अनुकूल माना गया है. होली पर इस रंग के इस्तेमाल आपके लिए लकी साबित हो सकता है.
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे