Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2018: इन टिप्स को अपनाकर आसानी से हटाएं स्किन और बालों से होली का जिद्दी रंग

Holi 2018: इन टिप्स को अपनाकर आसानी से हटाएं स्किन और बालों से होली का जिद्दी रंग

Holi 2018: देश में इस साल 2 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली पर सबको रंगों से खेलना तो सभी को पसंद होता है लेकिन होली खत्म होते ही जब यही रंग बालों और स्किन पर रह जाता है तो परेशानी खड़ी हो जाती है. ऐसे में आज हम बता रहे हैं कुछ ऐसे दमदार टिप्स जिन्हें अपनाकर आप आसानी से रंग को शरीर से दूर कर सकेंगे.

Advertisement
Holi 2018
  • February 23, 2018 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 2018 में होली 2 मार्च को मनाई जाएगी. होली के मौके पर सबको रंगों से खेलना पसंद होता है लेकिन होली खत्म होते ही जब यही रंग बालों और स्किन पर रह जाता है तो हम परेशान हो उठते हैं और घंटों अपने शरीर को अलग-अलग चीजों से घिसते रहते हैं. लेकिन आज हम बता रहे हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने चेहरे और स्किन पर रंग हटा सकेंगे.

1. अगर आप हर साल होली के बाद शरीर पर लगे रंग को हटाने के लिए खूब मेहनत करते हो तो इस बार होली खेलने के पहले ही अपने चेहरे पर कोई गाढ़ी क्रीम लगा लें. दरअसल क्रीम लगाने से चेहरा तैलीय हो जाएगा जिस वजह से जब आप रंग उतारने की कोशिश करेंगे तो रंग आसानी से निकल जाएगा. बता दें कि आप वैसलीन और फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. आज के समय में बाजारों में बिकने वाले कैमिकल रंग आपके बालों और स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं. ऐसे में अगर होली खेलते समय आपके बालों में ज्यादा रंग चढ़ गया तो इसे उतारने के लिए और इसके साइड इफेक्ट से बचने के लिए जैल या तेल का इस्‍तेमाल करें. इसके साथ ही अगर आप होली खेलने से पहले तेल से बालों की अच्‍छी तरह मसाज कर लेंगे तो कैमिकल युक्त रंग आपके बालों पर नहीं चढ़ेगा.

3. इसके अलावा एक देसी नुस्खा भी इसके लिए रामबाण इलाज से कम नहीं है. दरअसल आप रंग उतारन के लिए दूध का प्रयोग भी कर सकते हैं. एक तो दूध अच्छा मॉश्चराइजर तो है ही इसके साथ में यह आसानी से शरीर पर चढ़े रंग को निकाल देता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट रखने में भी मदद करता है.

Holi 2018: होली के मौके पर स्पेशल ऑफर दे रही हैं एयरलाइन्स, 990 में लें हवाई सफर का मजा

UP: इस बार मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Holika Dahan 2018: होलिका दहन 2018 पर न करें ये काम, बाद में पड़ सकता है पछताना

https://www.youtube.com/watch?v=BgAch6R_hIA&t=12s

Tags

Advertisement