Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2018: होली पर इन रंगों का इस्तेमाल बना सकता है आपको खतरनाक बीमारियों का शिकार

Holi 2018: होली पर इन रंगों का इस्तेमाल बना सकता है आपको खतरनाक बीमारियों का शिकार

Holi 2018 Colors: साल 2018 में होली 2 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में सभी लोगों ने होली को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. ऐसे में होली पर इस्तेमाल होने वाले कैमिकल रंगों से आप कई गंभीर बिमारियों के भी शिकार हो सकते हैं.

Advertisement
Holi 2018: These Holi colors is very dangerous for your health
  • February 19, 2018 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 2018 में होली 2 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में सभी लोगों ने होली को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. होली के दिन रंगों से खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन होली के कैमिकल भरे रंगों से हमारे चेहरे की त्वचा खराब होने की संभावनाएं रहती हैं इसके अलावा होली पर इस्तेमाल होने वाले कैमिकल रंगों से आप कई गंभीर बिमारियों के भी शिकार हो सकते हैं.ऐसे में आज हम आपको बता रहे कुछ ऐसे रंगों के बारे में जिन्हें आप होली खेलते समय अपने से दूर रखेंगे तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

अगर आप किसी भी होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो इस बार होली खेलते समय सिल्वर चमकीले रंग का इस्तेमाल बिलकुल ना करें. दरअसल इस रंग में एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है जिससे त्वचा के कैंसर का खतरा हो सकता है. इसके अलावा होली खेलते समय काले रंग से भी बचना चाहिए. काले रंग में लेड ऑक्साइड पाया जाता है, जिसके कारण यह किडनी को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.

वहीं होली में मस्ती करते समय बाजार के हरे रंग से भी दूर रहें. दरअसल हरे रंग में कॉपर सल्फेट पाया जाता है. जिससे आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसके अलावा होली के दिन रासायनिक रंगों के इस्तेमाल से बचकर रहें. गौरतलब है कि रासायनिक युक्त रंग त्वचा के लिए बेहद खराब होते है. इससे त्वचा पर जलन, खुजली और त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां होने की संभावनाएं रहती हैं.

Holi 2018: होली के रंग आपके बालों के लिए हैं खतरनाक, ऐसे करें बचाव

Holi 2018: आपकी आंखों के लिए बेहद खतरनाक है होली का रंग, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

https://www.youtube.com/watch?v=BgAch6R_hIA

Tags

Advertisement