Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2018: मथुरा के अलावा उदयपुर और पुरूलिया में अनोखे अंदाज में मनाई जाती है होली

Holi 2018: मथुरा के अलावा उदयपुर और पुरूलिया में अनोखे अंदाज में मनाई जाती है होली

Holi 2018: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. हमारे देश में अलग-अलग जगहों पर होली का त्योहार अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाकर होली लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये हैं कुछ ऐसी जगह जहां इस त्योहार का दोगुना मजा उठा सकते हैं.

Advertisement
Holi 2018
  • February 18, 2018 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: होली 2018 आने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. कहा जाता है कि होली के मौके पर तो दुश्मन भी मित्र बन जाते है. लोगों को सालभर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. हमारे देश में अलग-अलग जगहों पर होली का त्योहार अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. दरअसल आप हर साल होली का त्योहार घर पर ही दोस्तों और परिजनों के साथ मनाते हैं. ऐसे में इस बार अगर आपका मन कहीं बाहर जाकर होली खेलने का है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगह जहां जाकर आप रंगों के इस त्योहार का दोगुना मजा उठा सकते हैं.

1. मथुरा-वृंदावन
मथुरा-वृंदावन पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां करीब एक हफ्ते तक होली का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. आप चाहें तो होली के शुभ मौके पर वहां के लजीज खाने पीने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. आप यहां जाकर इस बार की होली को यादगार बना सकते हैं.

2. बरसाने की होली
अगर यूपी में होली खेलने की बात करें तो बरसाना की लठ्ठमार होली सबके जहन में आती है. बरसाना की होली देखने के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं. बरसाना में खेली जाने वाली लठ्ठमार होली का अंदाज बहुत ही जुदा है. बरसाना में तीन दिन होली खेली जाती है. यह भी आपके लिए बेहद रोमांचित होगी.

3. शांतिनिकेतन
अगर आप सांस्कृतिक व पारंपरिक अंदाज में गुलाल और अबीर की होली खेलना पसंद करते हैं तो पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध विद्यालय शांतिनिकेतन आपके लिए बेहतरीन जगह. इस बार आप यहां जाकर इस बार की होली को यादगार बना सकते हैं.

4. आनंदपुर साहिब
अगर आपको इस बार कुछ अलग ढंग की होली देखना चाहते हैं तो पंजाब के आंनदपुर साहिब जरूर जाएं. सिख अंदाज में खेले जाने वाली आंनदपुर साहिब की होली आपका मन जीत लेगी. यहां आपको होली के रंग की जगह करतब और कलाबाजी देखने को मिलेगी जिसे वहां की भाषा में होला मोहल्ला कहा जाता है.

5. उदयपुर
अगर इस बार होली को थोड़ा शाही अंदाज में मनाना चाहते हैं तो उदयपुर आपके लिए बेस्ट जगह है. राजस्थान राज्य के उदयपुर में होली काफी भव्यता के साथ मनाई जाती है.

6. पुरूलिया की होली
पश्चिम बंगाल में स्थित छोटे से गांव पुरूलिया की होली का अंदाज काफी अलग है. आप यहां होली के दिन जाकर पारंपरिक नृत्य और संगीत का एक अलग ही आनंद प्राप्त कर सकते हैं. तो इस होली पर अगर कहीं कुछ अलग देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी.

Holi 2018: होली पर अपनाएं ये टोटके, खुशियों और धन से भर जाएगी आपकी जिंदगी

Holi 2018: होली का महत्व और इतिहास, ऐसे बनाएं रंगों के इस त्योहार को खास

Tags

Advertisement