Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2018: होली के रंग आपके बालों के लिए हैं खतरनाक, ऐसे करें बचाव

Holi 2018: होली के रंग आपके बालों के लिए हैं खतरनाक, ऐसे करें बचाव

Holi 2018 Colors: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली के दिन रंगों से खेलना सबको पसंद है लेकिन होली मनाने के बाद होली का रंग बालों से छुड़ाए नहीं छूटता जो आपके बालों के लिए काफी खतरनाक होता है. ऐसे में हम बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आसानी से रंगों को अपने बालों से हटाया जा सकता है.

Advertisement
Holi 2018: Beware Holi colors are dangerous for your hairs, Know these tips
  • February 19, 2018 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: होली 2018 को आने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.लोगों को सालभर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैसे तो होली के दिन रंगों से खेलना सबको बेहद भाता है लेकिन होली मनाने के बाद सबके सामने परेशानी आती है कि होली का रंग बालों से छुड़ाए नहीं छूटता जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में हम आज आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप आसानी से रंगों को अपने बालों से हटा सकते हैं.

दरअसल होली पर खेले जाने वाले अधिकतर रंग कैमिकल से बने होते हैं जिस वजह से वे आपके बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना सकते हैं. ऐसे में होली खेलने से पहले बालों में सरसों के तेल की मालिश जरूर कर लें. इस उपाए के जरिए रंगों से बालों को काफी हद तक बचाया जा सकता है. इसके अलावा होली खेलते समय आप बालों को रंगों से बचाए रखने के लिए टॉपी भी पहन सकते हैं. इसके साथ ही टॉपी के नीचे प्लास्टिक शॉवर कैप पहनकर बालों की सुरक्षा को दोगुना किया जा सकता है.

अगर होली खेलते समय आपके बालों में रंग लग गया है तो उसे छुटाने के लिए अपने बालों को अच्छी तरह से ब्रश कर लें. दरअसल ब्रश करने से काफी हद तक बालों पर जमे रंगों को हटाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही होली खेलने के बाद आप बालों को अच्छे से धोएं और उन्हें सूखने दें. ध्यान रहे कि उन्हें सुखाने ब्लो-ड्राई का इस्तेमाल ना करें. वहीं अगर होली के रंगों की वजह से आपके बाल बेजान और सूखें पड़ गएं हैं तो आप अपने बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे भी सकते हैं. स्पा करने से आपके बालों में चमक लौट आएगी.

Holi 2018 Unknown Facts: होली से जुड़ी कुछ चौकाने वाली बातें, जो आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

CBI कोर्ट में बोले लालू- जल्द फैसला कर दीजिए होली मनानी है, जज ने कहा- कर देंगे फैसला

https://www.youtube.com/watch?v=IPeCPhfJ5lU

Tags

Advertisement