Holi 2018 tips: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि होली के दौरान खराब रंगों का इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए काफी नुकसानदायक सकता है. वहीं यह रंग आपके शरीर में कई बिमारियां कर सकता है. आज हम बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप होली के पावन पर्व को बिना किसी परेशानी के मना सकेंगे.
नई दिल्ली: होली 2018 आने वाले मार्च माह की 2 तारीख को पूरे धूमधाम से देशभर में मनाई जाएगी. होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. खुशियों से भरे इस त्यौहार पर मस्ती जरूर करें लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. दरअसल होली में रंगों को सावधानीपूर्वक चुनना बहुत जरूरी है. क्योंकि खराब रंगों का इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए काफी नुकसानदायक सकता है वहीं इसके इस्तेमाल से आप कई बीमारियां के चपेट में भी आ सकते हैं. इसलिए आज हम बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप होली के पावन पर्व को बिना किसी परेशानी के मना सकेंगे.
गौरतलब है कि होली के समय अक्सर लोग पक्के रंगों को इस्तेमाल करते हैं. बच्चे एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए ऐसा ज्यादा करते हैं. लेकिन ऐसे रंगों में इस्तेमाल किया गया खतरनाक केमिकल आपके आंखों को काफी नुकसान पहुंचाता है. इसके साथ ही ये रंग तंत्रिका तंत्र, किडनी, त्वचा और फेफड़े तक को प्रभावित करते हैं. इसलिए इस बार होली खेलते समय आंखों को सुरक्षित रखने के लिए सिंथेटिक और केमिकल्स वाले रंगों से बचे. वहीं अगर रंग खेलते समय गुब्बारा या तेज धार का पानी आंखों में पड़ जाए तो सीधा नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं.
वहीं होली खेलते समय ध्यान रखें कि सिर्फ नेचुरल रंगों से होली खेलें. होली खेलते समय आंखों में कांटेक्ट लेंस ना ही पहने. अगर हो सके तो सिर्फ लाल रंग का ही इस्तेमाल करें. दानेदार हरे रंग के प्रयोग से बचें इसके अलावा पेंट, बार्निश कीचड़, डीजल आदि से बचने की कोशिश करें. यदि रंग खेलने में आंखों में जलन, दर्द या लाली आ जाती है तो बार-बार ठंडे पानी से बिना रगड़े आंखों को धोएं. दरअसल होली पर आप हर्बल रंगों का इस्तेमाल करेंगे तो आसानी से आंखों में जाने वाले रंगों को धो सकते हैं जिसकी वजह से केमिकल रंगो से आपकी आंखें बच सकती है.