Advertisement

Hill Station Trevalling Tips: बर्फबारी में लेना चाहते हैं अपनी कार से आनंद, तो इन चीजों का रखें ख्याल

नई दिल्ली: देश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ये मौसम उन घूमने वाले के लिए काफी मजेदार है, जिन्हें बर्फीली वादियों में कार से घूमने का काफी शौक होता है। लेकिन ये बर्फीली वादियां जितनी अच्छी होती हैं। वहीं अगर ध्यान न रखा जाए तो, यह खतरनाक साबित हो सकता है। […]

Advertisement
Hill Station Trevalling Tips: बर्फबारी में लेना चाहते हैं अपनी कार से आनंद, तो इन चीजों का रखें ख्याल
  • January 13, 2024 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: देश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ये मौसम उन घूमने वाले के लिए काफी मजेदार है, जिन्हें बर्फीली वादियों में कार से घूमने का काफी शौक होता है। लेकिन ये बर्फीली वादियां जितनी अच्छी होती हैं। वहीं अगर ध्यान न रखा जाए तो, यह खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए(Hill Station Traveling Tips) चलिए जानते हैं इसके लिए कुछ टिप्स, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित और मजेदार हो सके।

 

टायर सही हो

बर्फीली जगहों पर बर्फ के लगातार पिघलते रहने के(Hill Station Traveling Tips) चलते सड़कें भीगी रहती हैं। इस दौरान अगर टायर घिसे हुए होंगे, तो ब्रेक लगाने पर फिसलने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

 

लाइट ठीक हो

जानकारी दे दें कि बर्फीले पहाड़ों का मौसम कभी भी बिगड़ सकता है। इस दौरान आपको अपनी कार की लाइट चेक करते रहना चाहिए और अगर आपकी कार में फॉग लैंप हैं, तो ये काफी अच्छा है यदि नहीं हैं, तब आप घूमने निकलने से पहले अगर संभव हो तो इन्हें मार्केट से लगवा लें।

 

फ्यूल टैंक फुल रखें

हमेशा सफर पर निकलने से पहले अपनी कार का फ्यूल टैंक फुल कर के चलें और रास्ते में जहां भी संभव हो फ्यूल लेते रहें। क्योंकि आगे पता नहीं क्या परिस्थिति सामने आ जाए, तो इसीलिए अपनी तरफ से रेडी टू मूव वाली कंडीशन में रहें।

बैटरी सही कंडीशन में हो

सर्दियों के मौसम में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है। इसलिए ठंडी जगह पर जाने के लिए आपकी कार की बैटरी का सही कंडीशन में होना बहुत जरुरी है। इसलिए अगर आपकी कार की बैटरी पुरानी हो तो इसे बदलवा लें।

 

खाने पीने का सामान लें

यदि आप अपनी कार से घूमने निकले हैं, तो खाने के लिए कुछ सामान और पानी का इंतजाम जरूर कर के चलें। ताकि अगर कहीं ऐसी जगह फंस गाएं, जहां आपको कुछ खाने पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है या आपके बजट से बाहर हो, तो इस दौरान आपको भूखे न रहना पड़े।

 

साथ रखें सेफ्टी का सामान

बर्फीली वादियों में मौसम के बिगड़ने पर आपको किसी भी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, तो ऐसे में जरुरी है कि, आपकी गाड़ी में टॉर्च आदि के साथ साथ, जरुरी चीजें भी रखकर कर चलें। जैसे कि मोबाइल चार्ज करने के लिए पोर्टेबल चार्जर और कुछ बेसिक दवाइयां।


Also Read:

Advertisement