Advertisement

Healthy Lifestyle: हाई नेक पहनने पर अगर हो रही खुजली तो ऐसे करें बचाव

नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड में लोग अलग- अलग तरह(Healthy Lifestyle) के गर्म कपड़े पहनते हैं। वूलेन स्वेटर और हाई नेक ठंड के दिनों में लोग ज्यादा पहनते हैं। लेकिन हाई नेक स्वेटर्स आपको ठंड से तो बचाती है पर इनकी वजह सेगर्दन के चारों तरफ खुजली होने लगती है। हाई नेक पहनने के बाद […]

Advertisement
Healthy Lifestyle: हाई नेक पहनने पर अगर हो रही खुजली तो ऐसे करें बचाव
  • January 3, 2024 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड में लोग अलग- अलग तरह(Healthy Lifestyle) के गर्म कपड़े पहनते हैं। वूलेन स्वेटर और हाई नेक ठंड के दिनों में लोग ज्यादा पहनते हैं। लेकिन हाई नेक स्वेटर्स आपको ठंड से तो बचाती है पर इनकी वजह सेगर्दन के चारों तरफ खुजली होने लगती है। हाई नेक पहनने के बाद स्किन ड्राई होने लगते हैं। जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है उन्हें बिल्कुल भी हाईनेक नहीं पहनना चाहिए क्योंकि उनको स्पॉट्स,दाने, रैशेज, ड्राई स्किन और रेडनेस की दिक्कत शुरू हो जाती है।

हाईनेक पहनने से पहले क्रीम लगाएं

ठंडियों में स्किन ड्राई होने लगती है। वहीं ड्राई स्किन(Healthy Lifestyle) पर जब हाईनेक वूलेन की रगड़न लगती है, तो वो जगह लाल हो जाती है और वहां खुजली होने लगती है।इसलिए हमेशा हाईनेक पहनने से पहले अपनी गर्दन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। बता दें कि स्किन को ठीक से म़ॉइस्चराइज करने पर खुजली कम हो जाती है। ब्लिस्टर्स और रेडनेस से भी छुटकारा मिल जाता है।

खुजली करने से बचें

हाई नेक वाले स्वेटर पहनने से अकसर खुजली होने लगती है। इसलिए जहां पर हाईनेक हो वहां पर स्क्रैच करने से बचें, क्योंकि जितना आप खुजली करेंगे वहां रेडनेस बढ़ेगी। इससे आप डायबिटीज और खुजली का शिकार हो सकते हैं। ज्यादा खुजली करने के कारण खून भी निकलने लगता है।

बर्फ से सिंकाई कर सकते है

बता दें कि अगर खुजली बढ़ जाती है तो बर्फ से सिंकाई करना बेहद जरूरी है। लेकिन ठंड के मौसम में बर्फ से सर्दी-जुकाम भी बढ़ने लगता है।

यह भी पढ़े:

Advertisement