Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Healthy : अगर आपको गैस और एसिडिटी है बचना, तो दूर रहे इन स्नैक्स और आलू चिप्स से खाइए ये 4 तरह के हेल्दी चिप्स

Healthy : अगर आपको गैस और एसिडिटी है बचना, तो दूर रहे इन स्नैक्स और आलू चिप्स से खाइए ये 4 तरह के हेल्दी चिप्स

नई दिल्ली : क्या आप केवल आपके लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना पर्याप्त है या बीच में कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है? यदि हां, तो ये आपके लिए कुछ मज़ेदार टिप्स है. अक्सर लोग नाश्ते के तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आलू के चिप्स खाते हैं, जो […]

Advertisement
Healthy :
  • May 18, 2024 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : क्या आप केवल आपके लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना पर्याप्त है या बीच में कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है? यदि हां, तो ये आपके लिए कुछ मज़ेदार टिप्स है. अक्सर लोग नाश्ते के तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आलू के चिप्स खाते हैं, जो स्वास्थ्यवर्धक नहीं है.

आलू चिप्स स्नैक्स फूड

स्नैक्स फूड

आलू के चिप्स से सूजन, एसिडिटी और अपच जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. इन मामलों में उन्हें स्वस्थ चिप्स से बदलने का प्रयास क्यों न किया जाए, तो आइए जानें ऐसे 4 टेस्टी और हेल्दी चिप्स, जो आपकी क्रेविंग तो दूर करेगी ही, साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होगी……

also read

Health Tips : बच्चों का बाहर खेलना है बेहद जरूरी, सेहत से जुड़े है ये फायदे

चुकंदर के चिप्स

आलू की जगह आप चुकंदर के चिप्स खा सकते हैं. जहां आलू के चिप्स आपको मोटापा देने का काम करते हैं, तो वहीं चुकंदर के चिप्स इससे दूर रख सकते हैं. फाइबर से भरपूर इन चिप्स को आप घर में आसानी से बना भी सकते हैं.

गाजर के चिप्स

Healthy tips: अगर गैस और एसिडिटी की तकलीफ से है बचना, तो छोड़िए आलू चिप्स,स्नैक्स

Healthy tips:

पाचन को बेहतर रखने के लिए गाजर के चिप्स भी एक बढ़िया ऑप्शन है, और आजकल तो हर मौसम में ये मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. मालूम हो कि गाजर में विटामिन C और E भरपूर मात्रा में पाया जाता है, ऐसे में आलू के चिप्स खाने से कहीं ज्यादा बेहतर है.

केले के चिप्स

हालांकि क्रेविंग दूर करने का ये भी एक बढ़िया ऑप्शन होते हैं. स्नैक्स में केले के चिप्स शामिल करके आप सेहत का ख्याल रख सकते हैं. मार्केट से लाएं या घर पर बनाएं, दोनों ही मामलों में ये आपके लिए सुलभ हैं.

शकरकंद के चिप्स

विटामिन सी और बिटा-कैरोटीन जैसे गुणों से भरपूर शकरकंद के चिप्स भी सेहत के लिहाज से काफी हेल्दी स्नैक्स में गिने जाते हैं. इंटरनेट पर आपको इन्हें बनाने के लिए कई तरह की रेसिपीज आसानी से मिल जाएंगी. बता दें, कि आलू की जगह इन्हें खाएंगे, तो आपका वजन भी काबू में रहेगा.

also read

मेटा जल्द ला रहा अनोखा Camerabuds, अब मोबाइल कैमरे की नहीं होगी जरूरत

Advertisement