कैंसर का संकेत हो सकता है शरीर के इन हिस्सों का दर्द, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आजकल की व्यस्त और बदलती लाइफस्टाइल में दर्द एक आम समस्या बन गई है। सिरदर्द, कमर दर्द या बदन दर्द जैसे दर्द अब हमारी दिनचर्या

Advertisement
कैंसर का संकेत हो सकता है शरीर के इन हिस्सों का दर्द, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Anjali Singh

  • September 17, 2024 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आजकल की व्यस्त और बदलती लाइफस्टाइल में दर्द एक आम समस्या बन गई है। सिरदर्द, कमर दर्द या बदन दर्द जैसे दर्द अब हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुके हैं। कई बार हम इन दर्दों को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

दर्द को समझने और जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर महीने को Pain Awareness Month के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2001 में अमेरिकन क्रॉनिक पेन एसोसिएशन ने की थी।

आइए जानते हैं किन दर्दों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है और कौन से संकेत कैंसर की तरफ इशारा करते हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं नई दिल्ली के इंटरनेशनल पेन सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अमोद मनोचा।

दर्द की पहचान क्यों जरूरी है?

डॉ. बताते हैं कि अक्सर शरीर के दर्द को हम सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कभी-कभी यह दर्द गंभीर बीमारी कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। सही समय पर इन दर्द के संकेतों को पहचानने से बीमारी का जल्दी पता लगाया जा सकता है, जिससे इलाज जल्दी और बेहतर हो सकता है।

कैसे कैंसर का संकेत देता है दर्द?

डॉ. बताते हैं कि अगर शरीर के किसी हिस्से में लगातार दर्द हो रहा है और वह ठीक नहीं हो रहा है, तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बिना किसी स्पष्ट कारण के दर्द होना भी कैंसर का संकेत हो सकता है। खासकर हड्डियों में होने वाला दर्द कैंसर से जुड़ा हो सकता है, जैसे ल्यूकेमिया, स्तन कैंसर, या प्रोस्टेट कैंसर। ये कैंसर हड्डियों तक फैलकर असुविधा और चोट का कारण बन सकते हैं।

कैंसर के और क्या संकेत होते हैं?

अगर आपको अचानक वजन कम होना, भूख में कमी, या लगातार थकान के साथ शरीर में दर्द महसूस हो रहा है, तो यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, अगर पेट, स्तन या जोड़ों में सूजन या गांठ दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। नर्व पेन या शरीर के किसी हिस्से में झुनझुनी या सुन्नपन भी कैंसर से जुड़ा हो सकता है।

इन दर्दों को न करें नजरअंदाज

अगर आपको लगातार सिरदर्द, पीठ दर्द, या पेल्विक (श्रोणि) क्षेत्र में दर्द हो रहा है, जो इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा, तो यह ब्रेन, स्पाइन या पेल्विक में ट्यूमर का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत मेडिकल सलाह लें। कैंसर का जल्द पता चलने से इलाज का असर बेहतर होता है और जीवन बचाया जा सकता है।

याद रखें: शरीर के किसी भी असामान्य दर्द को हल्के में न लें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

 

ये भी पढ़ें:85% भारतीय युवा सुबह उठते ही थक जाते हैं, जानिए क्यों और क्या है इसका हल

ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी के बावजूद भारतीयों में सफेद जहर का सेवन बढ़ा, जानिए इसके खतरे

Advertisement