September 21, 2024
  • होम
  • Health: जानें कैसे डायबिटीज की बीमारी बन सकती है किडनी फेलियर का कारण

Health: जानें कैसे डायबिटीज की बीमारी बन सकती है किडनी फेलियर का कारण

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : February 26, 2024, 2:45 pm IST

नई दिल्लीः डायबिटीज किडनी के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। डायबिटीज गुर्दे की अपशिष्ट फ़िल्टर करने की क्षमता को कम कर देता है। इससे खून में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। किडनी फेलियर के लगभग 40 प्रतिशत मामलों का मूल कारण डायबिटीज है।

इस तरह से डैमेज होती है किडनी

ग्लोमेरुलर डैमेज

हाई ब्लड शुगर का लेवल ग्लोमेरुली (किडनी के नेफ्रॉन के भीतर छोटी ब्लड वेसेल्स) को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर सकता है, जिससे अपशिष्ट पदार्थों को फ़िल्टर करने की उनकी क्षमता कम हो जाती है।

पुरानी सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव

ये सूजन संबंधी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करके और मुक्त कणों के निर्माण को बढ़ावा देकर किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एडवांस्ड ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट (एजीई) का संचय

बता दें हाई ब्लड शुगर अधिक होने पर लंबे समय तक प्रोटीन के संपर्क में रहने से एजीई का निर्माण होता है, जो किडनी के कार्य को ख़राब कर सकता है और सूजन और फाइब्रोसिस का कारण बन सकता है। डायबिटीज अक्सर हाई ब्लड प्रेशर के साथ होता है, जिससे दोनों के बीच एक हानिकारक अंतःक्रिया उत्पन्न होती है जो किडनी की क्षति को और बढ़ा देती है।

हाई ब्लड प्रेशर गुर्दे में पहले से ही क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाओं पर अतिरिक्त दबाव डालता है, जो डायबिटीज अपवृक्कता के विकास को और तेज कर सकता है। जैसे-जैसे डायबिटीज गुर्दे को नुकसान पहुंचाता रहता है, अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को फ़िल्टर करने की उनकी क्षमता कम हो जाती है। किडनी की कार्यक्षमता कम होने से रक्त में विषाक्त पदार्थों का निर्माण हो सकता है, जो कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। डायबिटीज नेफ्रोपैथी वाले लोगों में दिल का दौरा और स्ट्रोक सहित हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन