पार्लर जाने का टाइम नहीं है तो घर में करें इस तरह HD Makeup

इन दिनों एयरब्रश और HD मेकअप की मांग काफी बढ़ गई है. महिलाएं एयरब्रश और HD मेकअप को काफी पसंद कर रही है. यह अडवांस मेकअप तकनीक है. इस मेकअप में हाथ और ब्रश का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि इस तरह के मेकअप को एयरगन मशीन से किया जाता है. यह सिलिकॉन बेस्ड मेकअप है और इस तरह के मेकअप को आसानी से घर में किया जा सकता है.

Advertisement
पार्लर जाने का टाइम नहीं है तो घर में करें इस तरह  HD Makeup

Aanchal Pandey

  • January 30, 2018 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एयरब्रश और HD मेकअप का बढ़ाते चलन के कारण आजकल इस मेकअप की मांग काफी बढ़ गई है. अब केवल ब्राइडल ही नहीं बल्कि सभी महिलाएं इस तरह का मेकअप करवाना पसंद कर रही हैं. एयरब्रश मेकअप अडवांस तकनीक वाला मेकअप है. इस तरह के मैकअप को एयरगन मशीन से किया जाता है. यह सिलिकॉन बेस्ड मेकअप है. मशीन में कॉस्मेटिक्स को में डालकर फेस पर लगाया जाता हैं. यह आसानी से चेहरे पर मिक्स हो जाता है. एयरब्रश और HD मेकअप को घर में आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपके पास एयरमशीन की जरूरत होती है. जो कि आसानी से दुकानों में मिल जाता है.

एयरब्रश और HD मेकअप करने से पहले साफ कॉटन से चेहरे को साफ करें. इसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करे ताकि स्किन का रूखापन कम हो सके. चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए जोजोबा आयल को एयरब्रश में मिला कर अप्लाई कर सकते है. इससे चेहरे के ड्राईनेस कम हो जाएगी और मेकअप आसानी से सेट हो जाएगा.

चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले एयर ब्रश को पूरी तरह साफ कर लीजिये. अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए एयर ब्रश में फाउंडेशन मिक्स कर लीजिये. एयरगन में कई तरह के फाउंडेशन कलर मिक्स कर सकते है. फिर इसे एयरगन की मशीन से फेस पर लगया जाता है. एयरब्रश मशीन को फेस से तोड़ी दूरी पर रख कर प्रयोग किया जाता है. एयरगन से फेस पर कॉस्मेटिक्स को गोल गोल घुमाया जाता है.

ये भी पढ़े

Airbrush Makeup vs HD Makeup: एयर ब्रश मेकअप लगाए खूबसूरती में चार चांद तो HD मेकअप का ये है कमाल

सर्दियों में भी ऐसे बनी रहेगी आपकी खूबसूरती

Tags

Advertisement