नई दिल्ली। जॉब इंटरव्यू हो या फिर प्यार जैसी फीलिंग, रिजेक्शन किसी को पसंद नहीं आती. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप रिजेक्शन के डर से कमा को अंजाम ही नहीं देंगे. ठीक इसी तरह से प्यार में भी रिजेक्ट होने से डरें नहीं. यदि आपको रिजेक्शन मिलती भी है, तो उदास होने की बजाय ऐसा सोचें कि आपकी किस्मत में आगे इससे भी अच्छी लड़की मिलना तय है.
सबसे अहम चीज कि आप उसके फैसले का सम्मान करें और इसे एक्सेपट करें. अपने आप को उसकी जगह रखें और सोचें कि हर इंसान को अपने लिए फैसला लेने की आजादी है.
रिजेक्शन को कभी भी बेहद पर्सनली न लें. हर किसी की अपनी पसंद और नापसंद होती है. इस बात को सामान्य ही रहने दें. किसी के रिजेक्ट करने से निराश न हों और सोचें बहुत से अन्य लोग भी है जो आपको पसंद करते हैं.
अपना प्यार के ठुकरा देने के बाद ऐसा कुछ करें जिससे आपको खुशी मिलती हो. ऐसे में यहां से अपना दिमाग हटा लें और कुछ और अलग व मजेदार करें. जिससे कि आपको बार-बार एक चीज याद न आये.
रिजेक्शन के बाद लड़कों के मन में तमाम बातें चलती हैं. ऐसे में अपने साथियों से ऐसी बातें डिस्कस करेंगे तो आपका मन हल्का होगा. इस सिचुएशन से निपटने के लिए आप अपने दोस्तों के अनुभव से सीख सकते हैं.
रिजेक्शन से निपटना मुश्किल काम है. लेकिन जब आप एक बार इस दौर से गुजरेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि जीवन में जल्दी आगे कैसे बढ़ा जाता है. हर किसी की लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी होती है.
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…