क्या लड़की ने ठुकरा दिया है आपके प्यार को? ज्यादा न सोचें और अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली। जॉब इंटरव्यू हो या फिर प्यार जैसी फीलिंग, रिजेक्शन किसी को पसंद नहीं आती. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप रिजेक्शन के डर से कमा को अंजाम ही नहीं देंगे. ठीक इसी तरह से प्‍यार में भी रिजेक्ट होने से डरें नहीं. यदि आपको रिजेक्शन मिलती भी है, तो उदास होने की […]

Advertisement
क्या लड़की ने ठुकरा दिया है आपके प्यार को? ज्यादा न सोचें और अपनाएं ये तरीके

Amisha Singh

  • July 7, 2022 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जॉब इंटरव्यू हो या फिर प्यार जैसी फीलिंग, रिजेक्शन किसी को पसंद नहीं आती. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप रिजेक्शन के डर से कमा को अंजाम ही नहीं देंगे. ठीक इसी तरह से प्‍यार में भी रिजेक्ट होने से डरें नहीं. यदि आपको रिजेक्शन मिलती भी है, तो उदास होने की बजाय ऐसा सोचें कि आपकी किस्‍मत में आगे इससे भी अच्छी लड़की मिलना तय है.

कोई लड़की प्यार ठुकरा दे तो क्या करें?

सबसे अहम चीज कि आप उसके फैसले का सम्मान करें और इसे एक्सेपट करें. अपने आप को उसकी जगह रखें और सोचें कि हर इंसान को अपने लिए फैसला लेने की आजादी है.

रिजेक्शन को रहने दें नॉर्मल

रिजेक्शन को कभी भी बेहद पर्सनली न लें. हर किसी की अपनी पसंद और नापसंद होती है. इस बात को सामान्य ही रहने दें. किसी के रिजेक्ट करने से निराश न हों और सोचें बहुत से अन्य लोग भी है जो आपको पसंद करते हैं.

सुनें बस अपने दिल की

अपना प्यार के ठुकरा देने के बाद ऐसा कुछ करें जिससे आपको खुशी मिलती हो. ऐसे में यहां से अपना दिमाग हटा लें और कुछ और अलग व मजेदार करें. जिससे कि आपको बार-बार एक चीज याद न आये.

दोस्तों के साथ बैठें

रिजेक्शन के बाद लड़कों के मन में तमाम बातें चलती हैं. ऐसे में अपने साथियों से ऐसी बातें डिस्कस करेंगे तो आपका मन हल्का होगा. इस सिचुएशन से निपटने के लिए आप अपने दोस्तों के अनुभव से सीख सकते हैं.

अकेलेपन का मजा लें

रिजेक्शन से निपटना मुश्किल काम है. लेकिन जब आप एक बार इस दौर से गुजरेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि जीवन में जल्दी आगे कैसे बढ़ा जाता है. हर किसी की लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी होती है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement