नई दिल्ली. Hartalika Teej 2019 Vrat: हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है. इस दिन महिलाएं 24 घंटे या उससे अधिक समय (शुभ मुहूर्त अनुसार) तक निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत में अन्न के साथ साथ जल का भी त्याग करना पड़ता है. इसा बार यह व्रत 1 सितंबर 2019को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस व्रत को विधि विधान से करने पर महिलाओं को माता पार्वती से सदा सुहागन रहने का वर्दान मिलता है. वहीं कुंवारि लड़कियों को मन चाहा वर मिलता है.
हरतालिका तीज का व्रत विशेषतौर पर विवाह और वैवाहिक संबंधों को उत्तम बनाने वाला पर्व माना जाता है. माना जाता है कि अगर वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही हो या पति-पत्नी में अनबन हो, इस दिन बस एक छोटा सा उपाय करने से विवाह से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. इसके साथ ही अगर विवाह योग्य होने के बावजूद भी रिश्ता तय नहीं हो पा रहा है या रिश्ता तय होकर बार बार टूट जाता है, तो हरतालिका तीज के दौरान आप इस छोटे से उपाय से इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
तय विवाह अगर बार बार टूट रहा हो तो करें ये उपाय-
जिन लड़कियों का विवाह बार बार टूट जाता है उन्हें इस दिन निर्जला व्रत रखना चाहिए. सुबह नहा धोकर प्रदोष काल में पीले वस्त्र पहन कर भोलेनाथ के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर चंदन और जल चढ़ाएं. माता पार्वती को कुमकुम अर्पित करें. माता पार्वती को चढ़ाया गया कुमकुम अपने पास रखें और स्नान कर के इसका टीमा लगाएं.
Hartalika Teej 2019 Vrat, अगर पति से प्रेम सुख नहीं मिल पा रहा हो तो करें ये उपाय-
इस दिन निर्जला व्रत रखें, या फलाहार पर भी उपवास रख सकते हैं. शाम के समय सोलह श्रंगार करके शिव जी के मंदिर जाएं. शिव जी को जल और इत्र अर्पित करें और माता पार्वति को सिंदूर और चुनरी अपर्ण करें. इसके बाद “ॐ गौरीशंकराय नमः” का 108 बार जाप करें. माता को अर्पित की हुई चुनरी में 11 रुपये बांधकर अपने पास रखें.
Hartalika Teej 2019: जानिए कब मनाएं हरतालिका तीज, 1 या 2 सितंबर को लेकर दूर होगी यहां कंफ्यूजन
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…