नई दिल्ली : आज कल के समय में कई लोगों को लगता है कि अगर वह सिंगल यानी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं तो उनका जीवन सफल है. हालांकि अपने जीवन को लेकर सभी की अगल-अलग राय हो सकती हैं. कई लोग अपने जीवन में सिंगल रहने को ही अच्छा मानते हैं और […]
नई दिल्ली : आज कल के समय में कई लोगों को लगता है कि अगर वह सिंगल यानी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं तो उनका जीवन सफल है. हालांकि अपने जीवन को लेकर सभी की अगल-अलग राय हो सकती हैं. कई लोग अपने जीवन में सिंगल रहने को ही अच्छा मानते हैं और कई लोग किसी और के साथ के बिना अपना जीवन बिताना आसान नहीं समझते. ऐसे में इंसानी दिमाग को समझने के लिए कई स्टडी भी की गई हैं. अधिकांश लोगों में ये पाया गया कि उनका मनना है कि रिलेशनशिप में थोड़ा बोझ और जिम्मेदारी होती है. लेकिन आज हम आपको सिंगल रहने के नुकसान बताने जा रहे हैं. जी हां! आइए जानते हैं कि सिंगल लोगों को क्या तकलीफ उठानी पड़ सकती है.
किसी का साथ कई दिक्कतों को अपने आप दूर कर देता है. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो परेशानी बांट सकते हैं और सलाह ले सकते हैं. अकेले लोगों को खुद ही सारी परेशानियां निपटाने की तैयारी कर लेनी चाहिए. ऐसे में सिंगल लोग बाकी लोगों की अपेक्षा अधिक इमोशनल रूप से कमजोर हो जाते हैं. उनमें समय से पहले ही चिढ़चिढ़ापन आ जाता है और वह छोटी-छोटी बातों पर रोने भी लगते हैं.
सिंगल रह कर कई बार लोग डिप्रेशन का भी सामना करते हैं. सिंगल व्यक्ति परेशानियां नहीं बांटता है और न ही अपनी खुशी. ऐसे में वह अकेले रह कर अपनी परेशानियां चाह कर भी किसी के साथ शेयर नहीं करता हैं और यहीं कारण है कि सिंगल व्यक्ति को तनाव होने लगता है.
जीवन में एक समय अवश्य ऐसा आता है जब आप अपनों से दूर होने लगते हैं. ऐसे में आपका पार्टनर आपकी मदद कर सकता है. कई बार चिढ़-चिढ़ापन बढ़ जाता है. अकेले रहकर आप लोगों में घुलना-मिलना ही बंद कर देते हैं. कई बार आपका अकेलापन सबके साथ रहने की आपकी आदत भुला देता है और किसी भी रिश्ते में आसानी से एडजस्ट नहीं कर पाते हैं.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज