Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गर्मियों में AC की ठंडक है खतरनाक, जोड़ो के दर्द से लेकर इन बिमारियों के हो सकते हैं शिकार

गर्मियों में AC की ठंडक है खतरनाक, जोड़ो के दर्द से लेकर इन बिमारियों के हो सकते हैं शिकार

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इसी के साथ गर्म हवाएं बहनी शुरू हो गई है. गर्मियों में लोग एयर कंडीशनर का अधिक इस्तेमाल करते है. इसी वजह से अब पंखे और कूलर से ज्यादा एसी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लंबे समय तक एसी में रहना सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है. एसी की ठंडी हवा गर्मी से भले ही राहत दे लेकिन कई बीमारियों को भी जन्म देती है.

Advertisement
harmful effects of air conditioner on human body
  • March 13, 2018 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गर्मियो का मौसम शुरू हो चुका है. इसी के साथ गर्म हवाएं बहनी शुरू हो गई है. गर्मियों में लोग एयर कंडीशनर का अधिक इस्तेमाल करते है. क्योंकि कम समय में बिना शोर शराबे के एसी ठंडक और सुकून देता है. इसी वजह से अब पंखे और कूलर से ज्यादा एसी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऑफिस में 8 घंटे तक एसी में बैठना सेहत के लिए हानिकारक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक एसी में बैठना आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है?

मस्तिष्क पर असर. एसी का तापमान बहुत कम होने पर मस्तिष्क की कोशिकाएं भी संकूचित होती है. जिसका असर काम करने पर पड़ता है. इतना ही नहीं आपको लगातार चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है

बुखार या थकान. ज्यादा देर तक एसी में बैठे रहने से थकान हो सकती है. इतना ही नहीं इसका तापमान ज्यादा कम करने पर आपको सिरदर्द और चिड़चिड़ाहट महसूस हो सकती है. अगर आप एसी से निकलकर सामान्य तापमान या गर्म स्थान पर जाते हैं तो आप लंबे समय तक बुखार से पीड़ित हो सकते हैं

जोड़ों में दर्द. एसी का ज्यादा प्रयोग करने से जोड़ो में दर्द की समस्या आती है. आगे चलकर यह हड्ड‍ियों से जुड़ी बीमारियों को जन्म भी दे सकता है.

मोटापा. एयर कंडीशनर के ज्यादा इस्तेमाल करने से शरीर का मोटापा बढ़ जाता है. एसी की कारण हमारा शरीर अधिक एक्टिव नही हो पाता है. जिसके कारण शरीर की ऊर्जा सही मात्रा में यूज नहीं हो पाती है जिसकी वजह से मोटापा बढ़ता है.

त्वचा की समस्याएं. एसी का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खतम हो जाती है. जिसके कारण त्वचा में रूखापन महसूस होता है.

एक जैसी ड्रेस पहनकर हो गए हैं बोर तो इन लॉन्ग, मिनी और मिडी स्कर्ट से खुद को दें स्टाइलिश लुक

हेल्थ टिप्स: अगर ब्रेकफास्ट में खाएंगे ये 5 हेल्दी डिश तो रहेंगे हमेशा फिट

हेल्थ टिप्स: ओट्स का टेस्टी और हेल्दी नाश्ता आपको रखेगा सुबह से लेकर शाम तक तरोताजा

https://www.youtube.com/watch?v=12C5gzQ-CMY

Tags

Advertisement