Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Hariyali Teej 2019 Shayari: हरियाली तीज 2019 के दिन इन शायरी, मैसेज और फोटोज से दें शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2019 Shayari: हरियाली तीज 2019 के दिन इन शायरी, मैसेज और फोटोज से दें शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2019 Shayari: हरियाली तीज 2019 3 अगस्त को पूरे देश भर में मनाया जाएगा. यह पर्व देवी पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है. जिसके लिए महिलाओं ने घर में खास तैयारी की है. हरियाली तीज 2019 के दिन इन शायरी, मैसेज और फोटोज से दें शुभकामनाएं.

Advertisement
Hariyali Teej 2019 Shayari
  • August 2, 2019 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Hariyali Teej 2019 Shayari: मॉनसून की शुरुआत के साथ, भारत में कई त्योहार मनाए जाते हैं जिनमें हरियाली तीज, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी विशेष महत्व रखते हैं. तीज वह त्योहार है जो हर महीने अमावस्या के बाद और तीसरे दिन पूर्णिमा के बाद पड़ता है. तीज त्यौहार पूरे देश में व्यापक रूप से 3 अगस्त को मनाया जाएगा. हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज.

ज्यादातर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है, तीज के दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठती हैं और कपड़े और आभूषणों से खुद को तैयार करती हैं. साथ ही अपने पति के स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन के लिए उपवास करती हैं.

महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. साथ ही देश के कुछ हिस्सों में झूला झूलती हैं और प्रार्थनाओं के लिए इकट्ठा होती हैं. हरियाली तीज देवी पार्वती की पूजा और भगवान शिव के साथ उनके मिलन के लिए समर्पित है. हरियाली तीज 3 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त सुबह 1.36 बजे शुरू होगा जो रात 10.06 बजे समाप्त होगा.

तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
इसलिए मुबारक हो यह समय हर्षोल्हास का।
तीज मुबारक!

तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले हैं बाग़ों में, बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक यह तीज का त्यौहार
तीज की शुभकामनाएं!

https://www.youtube.com/watch?v=IK3J8qCiBjk

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2019: कल मनाया जाएगा हरियाली तीज पर्व, जानें पूजा विधि और महत्व

Hariyali Teej 2019: जानें हरियाली तीज पर महिलाओं के हरे रंग के श्रंगार के पीछे छिपा यह अनोखा राज

Tags

Advertisement